राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी के तीर्थ नगरी आगमन पर विधानसभा अध्यक्ष ने किया उनका स्वागत

राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी के तीर्थ नगरी आगमन पर विधानसभा अध्यक्ष ने किया उनका स्वागत

ऋषिकेश-उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी के ऋषिकेश पहुंचने पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने उनका पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया । इस अवसर पर दोनों ही नेताओं ने प्रदेश के विकास से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा वार्ता की ।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि अनिल बलूनी लंबे समय के पश्चात ऋषिकेश पहुंचे हैं। भेंट मुलाकात के दौरान अग्रवाल ने कहा कि राज्य के विकास से संबंधित एवं केंद्र सरकार द्वारा बनाई गई योजनाओं के क्रियान्वयन में बलूनी का बड़ा योगदान रहता है। जिसके लिए उन्होंने उनका आभार व्यक्त किया।





​banner for public:Mayor

राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी ने शिष्टाचार भेंट के दौरान कहा है कि जिस प्रकार उत्तराखंड विधानसभा के बाहरी दीवार पर नंदा राजजात के भित्ति चित्रों को प्रदर्शित किया गया है वह अपने आप में अभूतपूर्व है ।उन्होंने इसके लिए विधानसभा अध्यक्ष को बधाई दी ।साथ ही, प्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैण (भराड़ीसैंण) में 1 मार्च से आहुत होने वाले बजट सत्र को लेकर भी चर्चा वार्ता भी की ।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: