आवासीय योजना को लेकर लोजपा ने फूंका क्षेत्रीय विधायक का पुतला

आवासीय योजना को लेकर लोजपा ने फूंका क्षेत्रीय विधायक का पुतला

ऋषिकेश- प्रधानमंत्री की आवास योजना ऋषिकेश में लागू ना करवा पाने का आरोप लगाते हुए लोक जनशक्ति पार्टी ने शहर में जोरदार प्रदर्शन के साथ क्षेत्रीय विधायक का पुतला फूंका। आवास योजना को लेकर गरीब तबके के लोगों ने लोक शक्ति पार्टी के बैनर तले शहर में क्षेत्रीय विधायक के खिलाफ उग्र तेवरों के साथ प्रदर्शन कर घाट चौराहे पर उनके पुतले को दहन किया।





​banner for public:Mayor

प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी आज सड़कों पर उतर आई है ।बड़ी संख्या में गरीब तबके के लोगों ने पार्टी के बैनर तले आयोजित प्रदर्शन में सम्मिलित होकर क्षेत्रीय विधायक के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश महासचिव वीरेंद्र भारद्वाज ने बताया कि क्षेत्रीय विधायक इस महत्वपूर्ण मुद्दे को लेकर लगातार उदासीन रवैय्या अपनाये हुए हैं जिसकी वजह से यहां योजना परवान न चढ सकी और सैकड़ों लोगों को अपने घर मयस्सर न हो सके। इस संदर्भ में जल्द ही कोई ठोस कार्यवाही ना हुई तो मजबूरन लोजपा को एक बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। प्रदर्शनकारियों में संतोष, चांदनी, रामावती ,शकुंतला, सरोज ,सीता देवी, लक्ष्मी, महेंद्र ,अशोक, जगदीश, बबीता देवी, सुनील ,आशा देवी ,जितेंद्र ,रामगोविंद, माधुरी, वंदना देवी ,किशनलाल आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: