संदीप खंतवाल जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री मनोनीत

संदीप खंतवाल जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री मनोनीत
ऋषिकेश- युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष व देहरादून ज़िले के प्रभारी राम विशाल देव ने कांग्रेस के प्रति निष्ठा और सक्रियता को देखते हुए रायवाला ग्रामसभा निवासी व पंचायत वार्ड सदस्य संदीप खंतवाल को ज़िला कांग्रेस कमेटी का महामंत्री मनोनीत किया है
banner for public:Mayor
।उनके मनोनयन पर रामविशाल देव ने आशा जताई है कि संदीप खंतवाल राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी व प्रदेश अध्यक्ष सुम्मितर भुल्लर के दिशानिर्देशों का पालन करते हुऐ संगठन को मज़बूत बनाने में अपना अहम योगदान देंगे।नव मनोनीत जिला महामंत्री संदीप खंतवाल ने अपने मनोनयन पर पार्टी नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि संगठन को मज़बूत करने के लिये बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं क
की मजबूत टीम बनाने के लिए वह हर संभव कोशिश करेंगे।उधर उनके मनोनयन पर सतीश रावत, वीरेन्द्र सिंह, अलका क्षेत्री, प्रकाश पाण्डेय, जीडी जोशी, दीपा चमोली, पिंटू प्रजापति आदि ने हर्ष व्यक्त किया है ।