भाजपा किसान मोर्चा के पदाधिकारियों ने विधानसभा अध्यक्ष से की शिष्टाचार भेंट

भाजपा किसान मोर्चा के पदाधिकारियों ने विधानसभा अध्यक्ष से की शिष्टाचार भेंट

ऋषिकेश- विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल के बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय पर आज भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के पदाधिकारियों ने शिष्टाचार भेंट कीl इस अवसर पर किसानों से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा वार्ता हुई ।
भेंट वार्ता के दौरान अग्रवाल ने कहा है कि किसानों का सम्मान इस देश में हमेशा रहा है ।उन्होंने कहा है कि वर्तमान समय में किसानों को बरगलाया जा रहा है ।जबकि केंद्र सरकार द्वारा जो किसान बिल पारित किया गया है वह शुद्ध रूप से किसानों के हित में है l इसलिए किसानों को राजनीतिक दलों के बहकावे में न आकर अपने हित के लिए विचार करना चाहिए ।





​banner for public:Mayor

किसान मोर्चा की नवनीत कार्यकारिणी के साथ भेंटवार्ता में अग्रवाल ने कहा है कि प्रत्येक किसान हमारे लिए महत्वपूर्ण है, उनका योगदान उससे अधिक महत्वपूर्ण है। अग्रवाल ने कहां है कि संगठन में जिस प्रकार से किसानों पर विश्वास व्यक्त किया है उसी के अनुरूप संगठन एवं सरकार के हित के लिए किसान भी अपना योगदान देंगेl उन्होंने कहा है कि ऋषिकेश विधानसभा ही नहीं बल्कि संपूर्ण प्रदेश में किसान के हित के लिए जो भी कार्य उनके संज्ञान में लाया जाएगा उसे वह अवश्य पूरा करेंगेl इस अवसर पर उन्होंने नवनियुक्त कार्यकारिणी को अपनी शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह रावत, उपाध्यक्ष रमेश कंडारी, हरदीप सैनी, गोविद महर, जिला मंत्री अनुराग कनलूडा, यशवंत रावत, हुकम सिंह रागड आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे ।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: