मोदी सरकार के पेट्रोलियम बम से बुरी तरह से झुलस रही है देश की जनता- डॉ सुनील गुल्हाटी

मोदी सरकार के पेट्रोलियम बम से बुरी तरह से झुलस रही है देश की जनता- डॉ सुनील गुल्हाटी

ऋषिकेश पेट्रोलियम पदार्थो के मूल्य में लगातार की जारी वृद्धि को लेकर प्रदेश कांग्रेस कोषाध्यक्ष डॉ सुनील गुल्हाटी ने कहा कि मोदी सरकार कॉरपोरेट घरानों की कठपुतली बन देश की जनता पर लगातार मंहगाई का बोझ डाल रही है। 2014 में जब कच्चे तेल की दर अभी से लगभग डेढ़ गुणा ज्यादा थी तब भाजपा के नेता जनता को मंहगाई की कथा सुनाते थे और आज वही लोग जब कच्चा तेल का भाव कम है तो पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस जैसे अनिवार्य वस्तुओं के मूल्य वृद्धि कर जनता पर अतिरिक्त बोझ डालने का काम कर रहे हैं।





​banner for public:Mayor

शनिवार को प्रेस को जारी एक बयान में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ गुल्हाटी ने पेट्रोल- डीजल की कीमत में लगी आग के लिए मोदी सरकार की नीतियों को जिम्मेदार ठहराया।उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में देश की जनता उजड़ते रोजगार और सिमटते व्यापार की वजह से बुरी तरह से परेशान है।ऐसे में देश की आवाम को राहत पहुंचाने के बजाए मोदी सरकार पेट्रोलियम बम के माध्यम से देश की जनता को झुलसाने पर तुली हुई है।
उन्होंने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों को लेकर भी सरकार की जमकर आलोचना की।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: