सच्चा जनप्रतिनिधि ही करता है लोगों के दिलों में राज -कृष्ण कुमार सिंघल

सच्चा जनप्रतिनिधि ही करता है लोगों के दिलों में राज -कृष्ण कुमार सिंघल

ऋषिकेश- सच्चा जनप्रतिनिधि वही है जो बिना किसी भेदभाव के जन समस्याओं के निस्तारण में अपने दायित्वों का निर्वहन करें। उक्त विचार गढ़वाल मंडल विकास निगम के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री कृष्ण कुमार सिंघल ने गुरुवार को शिवाजीनगर मुर्गी फार्म में अपने स्वागत और अभिनंदन समारोह के दौरान क्षेत्र की जनता को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।





​banner for public:Mayor

गुरुवार को शिवाजी नगर क्षेत्र में राज्यमंत्री सिंघल का जन समस्याओं के निस्तारण में लगातार महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए उनका जोरदार स्वागत और अभिनंदन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद उपस्थिति को संबोधित करते हुए जीएमवीएन के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री सिंघल ने कहा कि राजनीति उनके लिए सिर्फ सेवा का माध्यम रहा है ।ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र की किसी भी समस्या के लिए वह सदैव तत्पर होकर कार्य करते रहे हैं। आगे भी ऐसे ही यह सेवाएं सदैव जारी रहेंगी ।उन्होंने क्षेत्रवासियों को आश्वस्त किया कि उनकी जो तमाम समस्याएं हैं उनका निस्तारण वह चरणबद्ध तरीके से कराने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पूर्व सभासद रवि कुमार जैन, स्थानीय पार्षद जयेश राणा, कार्यक्रम संयोजक सुरेश गुप्ता, वीरेंद्र भारद्वाज , सीताराम , शिव सिंह बिष्ट, प्रिंस गोयल, रितेश गुप्ता , नवनीत मित्तल , ऋषि गुप्ता , सागर मनाल , ऋषि पाल , तिलकराम , मधु जोशी , लक्ष्मी, आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: