इनरव्हील क्लब की डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन कांता कपूर का क्लब सदस्यों ने किया ‘ग्रैंड वेलकम’

इनरव्हील क्लब की डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन कांता कपूर का क्लब सदस्यों ने किया ‘ग्रैंड वेलकम’

ऋषिकेश-इनरव्हील क्लब लक्ष्मण झूला द्वारा डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन कांता कपूर का जोरदार स्वागत किया गया।इस दौरान क्लब द्वारा गंगा वैली स्कूल , लक्ष्मण झूला में पैर द्वारा संचालित सैनिटाइजर मशीन व पांच लीटर के सैनिटाइजर कैन देने के साथ 250 मास्क भी वितरित किये।





​banner for public:Mayor

इनरव्हील क्लब लक्ष्मण झूला की अध्यक्षा सीता पवार ने बताया कि इनरव्हील क्लब द्वारा क्लब द्वारा गंगा वैली स्कूल , लक्ष्मण झूला में पैर द्वारा संचालित सैनिटाइजर मशीन व पांच लीटर के सैनिटाइजर कैन दिया गए व 250 मास्क वितरित किये।क्लब की सचिव रिंनी अग्रवाल ने बताया कि क्लब द्वारा पूर्व में भी समाज हित के कार्य किए जाते रहे हैं वह आगे भी जनहित में हर संभव कार्य किए जाएंगे।क्लब के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची कांता कपूर ने क्लब द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करी व उन्होंने कहा कि इनरव्हील क्लब लक्ष्मण झूला समूचे डिस्ट्रिक्ट में समाज सेवा के क्षेत्र में बढ़िया कार्य कर रहा है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कांता कपूर क्लब अध्यक्षा सीता पवार , सचिवा रिंनी अग्रवाल, पूर्व अध्य्क्ष रेचल राय , शीनू शर्मा , राधा जैन , रीना शर्मा, उषा गुप्ता , मोनिका गर्ग , सीमा जेटली , विनीता नौटियाल, कविता शाह, कविता मल्होत्रा, वाटिका अग्रवाल , राधा चौहान आदि उपस्थित थे

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: