पढ़ेगा इंडिया तभी आगे बढ़ेगा इंडिया -कृष्ण कुमार सिंघल

पढ़ेगा इंडिया तभी आगे बढ़ेगा इंडिया -कृष्ण कुमार सिंघल
ऋषिकेश- बच्चों को बेहतर और गुणवत्ता परक शिक्षा देने के साथ-साथ संस्कारित शिक्षा दिया जाना बेहद आवश्यक है। प्रदेश सरकार का पूरा फोकस प्राइमरी शिक्षा के ढांचे को बेहतर और सदृढ़ बनाने का है इसके लिए प्रदेश की त्रिवेंद्र रावत सरकार हर आवश्यक कदम उठा रही है। उक्त विचार गढ़वाल मंडल विकास निगम के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री कृष्ण कुमार सिंघल ने बसंत पंचमी पर्व पर आवास विकास स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बतौर मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत करते हुए व्यक्त किए।
banner for public:Mayor
मंगलवार को बसंत पंचमी पर्व पर विद्यालय प्रांगण में आयोजित धार्मिक अनुष्ठानों के साथ मां सरस्वती की पूजा की गई जिसमें जीएमवीएन के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री सिंघल सम्मिलित हुए।उन्होंने हवन यज्ञ के पश्चात शिशु वाटिका का भी उद्घाटन किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में राज्यमंत्री सिंघल ने कहा कि शिक्षा के बगैर किसी भी क्षेत्र में सफलता की परिकल्पना साकार नहीं की जा सकती। देश के हर बच्चे का शिक्षित होना बेहद आवश्यक है।शिशुवाटिका में आने वाले शिशु के साथ आत्मीय संबध बनाकर उन्हे संस्कार दिए जाने चाहिए ताकि उनके शारीरिक, मानसिक आवश्यकताओं को समझ कर उनका विकास बेहतर तरीके से कराया जा सके।शिशुओं को स्नेह, स्वतन्त्रता एवं आनन्द देना उन्हे क्रियाशील बनाना ही शिशुवाटिका की संकल्पना है और इसके आधार भी है।इससे पूर्व विधालय आगमन पर प्रधानाचार्य श्रीमती पूनम एवं तमाम शिक्षिकाओं ने राज्य मंत्री का अभिनंदन किया।