बसंत पंचमी पर्व पर आसमान हुआ रंग बिरंगी पतंगों से गुलजार

बसंत पंचमी पर्व पर आसमान हुआ रंग बिरंगी पतंगों से गुलजार

ऋषिकेश- बसंत पंचमी उत्सव के मद्देनजर आसमान रंग बिरंगी पतंगों से अटा रहा । युवाओं ने दिन भर उत्साह के साथ पतंगबाजी की।इस दौरान घरों की छतें बच्चों और युवाओं से गुलजार रही।





​banner for public:Mayor

मंगलवार को तीर्थ नगरी ऋषिकेश में बंसत पंचमी पर्व पर सुबह से ही आसमान में सतरंगी पतंगे इठलाती नजर आई। हर गली मुहल्ले में वो काटा की आवाजें दिनभर गूंजती रही। पतंगों की दुकानों में पतंग और मांझा खरीदने वालों की जबरदस्त भीड़ आज पर्व पर भी बनी रही। मंगलवार का दिन बच्चों और युवाओं के लिए खुशियों की सौगात लेकर आया। खुशगवार मौसम और खिली धूप में बहती हवाओं के बीच पतंगबाजों में एक दूसरे की पतंग को काटने, पेच लड़ाने की होड़ मची रही। बसंत पंचमी के पर्व पर पतंग उड़ाने की परंपरा वर्षों से चली आ रही है और इस पर्व पर युवा, बुजुर्ग, बच्चों समेत युवतियां भी पतंग उड़ाने का आनंद लेती नजर आई । कुछ मोहल्लों में तो घरों की छतों पर बड़े बड़े स्पीकर लगाकर गानों के आनंद के साथ लोगों ने पूरा दिन पतंगे उड़ाई। पतंगबाज पतंगों के साथ अपने हुनर का भी प्रदर्शन करते रहे। आसमान में उड़ रही किसी दूसरी पतंग की सतह तक अपनी पतंग को ले आने के बाद मांझे पर झटका देकर दूसरे की पतंग काटने के साथ ही उनकी पतंग फिर से आसमान की सैर करने लगती थी। हालांकि जिनकी पतंगे कट जाती थी वे भी हार नहीं मान रहे थे। एक पतंग कटी नहीं की दूसरी फिर से उड़नी शुरू हो जाती थी। जैसे ही दूसरे की पतंग कटती, वो काटा की आवाज गूंज उठती।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: