मोबाइल शॉप में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने किया खुलासा, 16 मोबाइल सहित दबोचे 2 चोर

मोबाइल शॉप में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने किया खुलासा, 16 मोबाइल सहित दबोचे 2 चोर

ऋषिकेश-कोतवाली पुलिस मोबाइल शॉप पर हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए ने 16 मोबाइल सहित दो चोरों को गिरफ्तार किया है।





​banner for public:Mayor

सोमवार की दोपहर कोतवाली में पत्रकारों को जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण स्वतंत्र कुमार ने बताया कि विगत 12, फरवरी को गुमानीवाला निवासी महेश उनियाल पुत्र दिनेश उनियाल ने लिखित सूचना दर्ज करायी थी कि उसकी गुमानीवाला श्यामपुर में वी मोबाईल सेन्टर के नाम से मोबाईल की दुकान है जिसमें रात्रि में अज्ञांत चोरो द्वारा दुकान से 10-12 मोबाईल फोन चोरी कर लिये हैं। वादी की सूचना पर कोतवाली ऋषिकेश पर सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी। घटना के शीघ्र खुलासे के लिए प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में चार पुलिस टीम गठित की गयी थी। गठित पुलिस टीम द्वारा पूर्व में प्रकाश में आये, जेल से रिहा हुये करीब 15 चोरो से गहनता से पूछताछ की गयी। सीसीटीवी फुटेज देखने वाली पुलिस टीम द्वारा दुकान के आस पास समस्त दुकानो, गलियों एवं चैराहों/तिराहों पर लगे लगभग 72 सी0सी0टी0वी0 कैमरों की फुटेज चैक की गयी। साथ ही मामले के खुलासे हेतु मुखबिरों को भी सक्रिय किया गया।कल देर सांय पुलिस टीम को सूचना मिली कि जिन चोरों ने गुमानीवाला मोबाईल दुकान में चोरी की थी उनमें से दो व्यक्ति वीरभद्र रेलवे स्टेशन देखे गये हैं व थोड़ी ही देर में मोबाईल बेचने के लिये कंही जाने वाले हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा बड़ी ही तत्परता से वीरभद्र रेलवे स्टेशन से समय 20ः40 बजे दोनो को गिरफ्तार कर लिया जिनके पास रखे काले बैग से चोरी के 16 मोबाईल फोन बरामद हुए।
अभियुक्तों की पहचान प्रदीप मांझी पुत्र बिन्दू मांझी निवासी ग्राम राता भाटी जिला गुमला झारखण्ड हाल स्लीपट फैक्ट्री वीरभद्र रेलवे स्टेशन ऋषिकेश व ललित कुमार पुत्र नरेश निवासी गली नं0 01 गुज्जर प्लाट ऋषिकेश के रुप में हुई है जबकि उनका एक साथी
डैनी निवासी नैपाल (फरार) है।पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रितेश साह,उ0नि0 शान्ति प्रसाद चमोलीउ0नि0 रघुवीर कपरवाण, का0 1185 नवनीत सिंह नेगी, का0 1392 अर्जुन, का0 823 मनोज कुमार
का0 886 सन्दीप छाबड़ी, का0 51 अमित रावत आदि शामिल थे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: