सड़क डामरीकरण कार्य का विधानसभा अध्यक्ष ने कराया शुभारंभ

सड़क डामरीकरण कार्य का विधानसभा अध्यक्ष ने कराया शुभारंभ

ऋषिकेश-उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने आज ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत एम्स रोड से शिवाजी नगर मुर्गी फार्म पुलिया तक सड़क डामरीकरण कार्य का विधिवत नारियल फोड़कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर क्षेत्रवासियों ने उत्साहपूर्वक विधानसभा अध्यक्ष का फूल मालाओं से ज़ोरदार स्वागत किया।





​banner for public:Mayor

एम्स रोड से शिवाजी नगर मुर्गी फार्म पुलिया तक 1.3 किलोमीटर सड़क मार्ग डामरीकरण का कार्य लगभग 20 लाख रुपये की लागत से किया जाना है।जिसका कि विगत दिनों विधानसभा अध्यक्ष द्वारा स्वीकृत कराने के तुरंत बाद लोक निर्माण विभाग द्वारा आज से तीव्र गति से डामरीकरण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।
उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ने इस मौके पर कहा विकास कार्यों के लिए वह हमेशा तत्पर रहते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि विधायक निधि से कराए जा रहे निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि क्षेत्र में चारों ओर सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है एवं कोई भी क्षेत्र अच्छी सड़कों से वंचित नहीं रहेगा। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सड़क निर्माण कार्य में कोई भी कोताही न बरती जाए एवं गुणवत्ता के मानकों के आधार पर ही समय पर कार्य को पूर्ण किया जाए।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने इस सड़क निर्माण के अतिरिक्त शिवाजी नगर सड़क पर ढाई सौ मीटर के पेच पर मोटी गिट्टी बिछाने एवं सड़क निर्माण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।
इस अवसर पर शिवाजी नगर वार्ड के पार्षद जयेश राणा, लव कंबोज, चेतन चौहान, किशन मंडल, रविंद्र राणा, लक्ष्मी चौहान, पातीराम बडोला, इंद्रमणि गैरोला, केएस नेगी, रमेश रावत, नंदलाल, मुनि राजपूत, चंद्र बल्लभ डिमरी, गोयल दत्त बरमोला, टीना अग्रवाल, मनोज चौधरी, ममता रतूड़ी, बरखा देवी, रोशनी देवी, कुसुम रावत, दीपा देवी, जय सिंह चौहान, अनिल सिंह, यशवंत रावत, कृष्णा नेगी, आशीष राय, लक्ष्मी चौहान, निक्की देवी, राजेश्वरी देवी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: