अखिल भारतीय साहित्य परिषद के तत्वावधान में आयोजित कवि सम्मेलन साबित हुआ यादगार आयोजन, जन कवि डॉ अतुल शर्मा रहे आकषर्ण का केन्द्र

अखिल भारतीय साहित्य परिषद के तत्वावधान में आयोजित कवि सम्मेलन साबित हुआ यादगार आयोजन, जन कवि डॉ अतुल शर्मा रहे आकषर्ण का केन्द्र

ऋषिकेश-अखिल भारतीय साहित्य परिषद के तत्वावधान में आयोजित कवि सम्मेलन एक यादगार आयोजन से साबित हुआ।कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण जन कवि डॉ अतुल शर्मा के जन गीत रहे जिसने कार्यक्रम में चार चांंद लगा दिए।




​banner for public:Mayor

रविवार को रायवाला क्षेत्र में आयोजित हुआ कवि सम्मेलन अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहा।तमाम कवियों ने अपनी प्रभावशाली कविताओं से श्रोताओं की खूब तालियां बटोरी।इस दौरान चुटीले व्यंग और सामाजिक ताने बाने पर बुनी गई रचनाओं को भी जमकर सराहा गया।दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ शुरू हुए कवि सम्मेलन में तमाम कवि अपनी रचनाओं से श्रोताओं के बीच प्रभाव छोड़ने में कामयाब रहे।कार्यक्रम का आकर्षण जन कवि डा अतुल शर्मा के गीत रहे जिनसें कार्यक्रम स्थल गूंज उठा।
इससे पूर्व मुख्य अतिथि पी.जी. कॉलेज के हिंदी विभाग के डॉ मुक्ति नाथ यादव , विशिष्ट अतिथि अखिल भारतीय साहित्य परिषद उत्तराखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष सुनील पाठक ,कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही श्रीमति अरुणा वशिष्ट व प्रांतीय महामंत्री शिव प्रसाद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ कराया। अन्य कवियों के साथ ऋषिकेश इकाई की नगर अध्यक्ष डॉ उषा कटियार द्वारा प्रस्तूत किए गये होली गीत ने भी तमाम उपस्थिति का का मन मोह लिया।
इस दौरान संस्कृति की परिचायक देवनदी गंगा पर स्कूली छात्रों- अंजलि, संजना, इन्दुपिया,अरुणिमा, संस्कार ध्यानी द्वारा अपने विचार प्रस्तुत किये गये जिंन्हें प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान कर पुरस्कृत भी किया गया।विवेक डोभाल के संचालन में आयोजित हुए कार्यक्रम में
डॉ अतुल शर्मा , शिव प्रसाद, श्रीमती अरुणा , सुशील सेमवाल,प्रकाश जुयाल, विवेक डोभाल, श्रीमती पुष्पा ध्यानी, त्रिलोक परमार आदि प्रमुख रूप से मोजूद रहे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: