बसंत उत्सव के दूसरे दिन आयोजित हुआ निशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण कैलीपर्स एवं दिव्यांग शिविर , बतौर मुख्य अतिथि पूर्व पेसिफिक मिस इंडिया अनुकृति गुसाईं रावत ने की शिविर में शिरकत

बसंत उत्सव के दूसरे दिन आयोजित हुआ
निशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण कैलीपर्स एवं दिव्यांग शिविर , बतौर मुख्य अतिथि पूर्व पेसिफिक मिस इंडिया अनुकृति गुसाईं रावत ने की शिविर में शिरकत

ऋषिकेश- बसंत उत्सव के दूसरे दिन श्री भरत मंदिर झंडा चौक में दिव्यांगों के लिए निशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण कैलीपर्स एवं दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में शहर एवं समीपस्थ क्षेत्रों के दिव्यांग शिविर में लाभान्वित हुए।

शनिवार की दोपहर मुख्य अतिथि पूर्व पेसिफिक मिस इंडिया अनुकृति गुसाईं रावत और भरत मंदिर के महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य महाराज , रोटरी क्लब के अध्यक्ष नितिन गुप्ता, पूर्व मंडी समिति सभापति राकेश अग्रवाल एवं जयेन्द्र रमोला ने संयुक्त रूप से शिविर का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि अनुकृति गुसाई रावत ने कहा कि दुर्गम पर्वतीय क्षेत्रों में दिव्यांग जनों के लिए वह कार्य करना चाहती हैं ,रोटरी क्लब के सहयोग से वह इस दिशा में शीघ्र कार्य करने की शुरुआत करेगी। उन्होंने कहा कि दिव्यांग भी समाज का ही एक अंग है ।दिव्यांग शब्द का अर्थ दिव्य शरीर वाला है आत्मा कभी विकलांग नहीं होती। नकारात्मक व्यक्तियों के लिए दिव्यांग जनों ने कई उदाहरण प्रस्तुत किए हैं जिसमें अल्बर्ट आइंस्टीन जैसे महान वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंस एक बड़ा उदाहरण हैं। पर्वतीय क्षेत्र में गर्भवती महिलाओं को चिकित्सालय पहुंचने से पहले होने वाली मृत्यु पर अनुकृति गुसाई ने कहा कि उत्तराखंड को बने दो दशक हो गए हैं मगर इस क्षेत्र में अभी बहुत कार्य करने की आवश्यकता है ।व्यक्तिगत रूप से उत्तराखंड की महिला होने के नाते मुझे ऐसे हालात पर दुख होता है क्योंकि प्रगतिशील भारत की हम बात करते हैं उसमें आज भी महिलाओं के लिए पहाड़ों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं हैं। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अनुकृति गुसाई ने अंतर्राष्ट्रीय पैरा ओलंपिक खिलाड़ी नीरजा गोयल को उत्तरीय भेंटकर सम्मानित किया।उन्होंने रोटरी क्लब ऋषिकेश व मारवाड़ी युवा मंच फरीदाबाद के कार्यों की सराहना करते हुए रोटरी क्लब के अध्यक्ष नितिन गुप्ता, प्रोजेक्ट चेयरमैन चंद्रशेखर शर्मा, विशाल तायल, सचिव संजय अग्रवाल नवीन अग्रवाल को इस नेक कार्य के लिए सम्मानित भी किया।निशुल्क अंग वितरण कार्यक्रम के अवसर पर श्री भरत मंदिर स्कूल सोसाइटी के सचिव हर्षवर्धन शर्मा , वरुण शर्मा , पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष दीप शर्मा, विनय उनियाल ,मीडिया प्रभारी पंडित रवि शास्त्री ,प्रधानाचार्य धीरेंद्र जोशी ,प्रधानाचार्य श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज मेजर गोविंद सिंह रावत ,पूर्व प्रधानाचार्य श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज डीबीपीएस रावत ,विमला रावत राधा रामकृपाल गौतम राहुल शर्मा अभिषेक शर्मा , रंजन अंथवाल विकास नेगी आदि उपस्थित थे

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: