त्रिवेणी घाट पर पूजा अर्चना के साथ विधि-विधान से धर्म ध्वजा हुई स्थापित

त्रिवेणी घाट पर पूजा अर्चना के साथ विधि-विधान से धर्म ध्वजा हुई स्थापित

ऋषिकेश- महाकुंभ के अंतर्गत ऋषिकेश में बसंत पंचमी के संतो के स्नान से पूर्व षड्दर्शन साधु समाज व अखिल भारतीय संत समिति द्वारा शनिवाार को त्रिवेणी घाट पर स्थित गौरी शंकर मंदिर पर धर्म ध्वजा विधि विधान से स्थापित की गई ।





​banner for public:Mayor

षडदर्शन साधु समाज धर्म रक्षा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत गोपाल गिरी उत्तराखंड, षड दर्शन साधु समाज के प्रदेश अध्यक्ष महंत बाबा भूपेंदर गिरी, महामंत्री कपिल मुनि की मोजूदगी मे धर्म ध्वजा विधि विधान से पूजा अर्चना के साथ की गई । इस अवसर पर षड दर्शन साधु समाज अखिल भारतीय सनातन धर्म रक्षा समिति के राष्ट्रीीय अध्यक्ष महंत गोपाल गिरी ने कहा कहा की आगामी 16 फरवरी को बसंत पंचमी के अवसर पर महाकुंभ 2021 के अंतर्गत सभी षड्दर्शन साधु समाज द्वारा महा स्नान की डुबकी लगाई जायेगी। अंतर्गत कुंभ स्नान किया जायेगाा। सभी संत प्राचीन सोमेश्वर मंदिर पर एकत्रित होंगे वहां से शोभायात्रा के रूप में बेड बाजों के साथ धूमधाम ऋषिकेश ग्रामदेवता भरत मंदिर की परिक्रमा करने के उपरांत त्रिवेणी घाट पर स्नान करेंगे। इस दौरान अखिल भारतीय सनातन धर्म रक्षा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत गोपाल गिरी,अखिल भारतीय संत समिति के नगर अध्यक्ष स्वामी गोपालाचार्य, षड दर्शन साधु समाज के उत्तराखंड अध्यक्ष महंत बाबा भूपेंद्र गिरी ,महामंत्री स्वामी अखंडानंद, जूना अखाड़े के स्वामी इंद्र गिरि, स्वामी रामदास ,स्वामी रामशरणा आनंद , भोलागिरीअखाड़े के नागा सन्यासी महंत भोला गिरी सहित अन्य साधु संत भी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: