कराटे के खिलाड़ियों ने किया देवभूमि को गौरवान्वित-ललित मोहन मिश्रा

कराटे के खिलाड़ियों ने किया देवभूमि को गौरवान्वित-ललित मोहन मिश्रा
ऋषिकेश- कराटे चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर पदक हासिल करने वाले शहर के उदीयमान खिलाड़ियों को नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने सम्मानित किया।
शुक्रवार की दोपहर ऑल इंडिया ट्रेडिशनल सोतोकाई ओपन कराटे चैंपियनशिप में ऋषिकेश की कंपलीट हेल्थ एंड मार्शल आर्ट एकेडमी के 5 बच्चों के द्वारा दो स्वर्ण व तीन कांस्य पदक हासिल करने पर उनको सम्मानित किया गया।
banner for public:Mayor
इस अवसर पर नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के महामंत्री ललित मोहन मिश्रा ने कहा कि काफी समय से ऋषिकेश की प्रतिभा भारत ही नहीं पूरे विश्व में कराटे के क्षेत्र में ऋषिकेश का नाम रोशन कर रही है जिसमें संस्था के कराटे कोच राजेंद्र गुप्ता का विशेष योगदान है । कोच के अथक प्रयासों के परिणाम स्वरूप ही शानदार नतीजे सामने आ रहे हैं।व्यापार सभा भवन के अध्यक्ष मनोज कालड़ा ने कहा कि कठिन परिश्रम वा लगन से ही पदक प्राप्त किए जाते हैं ।उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए यथा संभव सहयोग का भी आश्वासन दिया कोच राजेंद्र गुप्ता ने बताया कि बताया चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए सिद्वार्थ कुमार व कीर्तन भंडारी ने स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया।जबकि शिवम बिष्ट,कार्तिक पाल एवं अभिषेक नेगी कास्य पदक हासिल करने में कामयाब रहे।इस अवसर पर लायंस क्लब के अध्यक्ष महेश किंगर, आशु ढंग, दिनेश अरोड़ा ,आशु अरोड़ा, कपिल आनंद ,अमित कुमार आदि उपस्थित रहे।