पंडित दीनदयाल उपाध्याय की आर्दशवादी सोच सदैव रहेगी प्रेरणास्रोत-अनिता ममगाई

पंडित दीनदयाल उपाध्याय की आर्दशवादी सोच सदैव रहेगी प्रेरणास्रोत-अनिता ममगाई

ऋषिकेश-एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि सर्मपण दिवस के रूप में मनाकर उन्हें याद किया गया। नगर निगम स्थित पंडित दीनदयाल पार्क में एकत्र हुए भाजपा
कार्यकर्ताओं ने पंडित जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए वहीं इस दौरान पंडित जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा की गई। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानववाद अंत्योदय के सिंद्धांत को अपनाने से ही समाज की असमानता दूर होगी। इस दौरान पंडित जी के विचारों को अपनाने और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प दोहराया गया। इस अवसर पर भाजपाईयों ने उनका भावपूर्ण स्मरण किया।





​banner for public:Mayor

पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत करते हुए नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने कहा किजनसंघ के संस्थापक सदस्य पं. दीनदयाल उपाध्याय का जीवन संघर्षमय रहा। लाख कठिनाई आई लेकिन उनका सामना करते हुए वे आगे बढ़ते रहे और इसी अनुक्रम में भारतीय जनता पार्टी को ऊंचाइयों पर लाकर स्थापित किया। उनके बताए हुए मार्ग में चलकर हम सभी को पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करना है। एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्वांजलि अर्पित करते हुए महापौर ने कहा कि उनके एकात्म मानववाद अंत्योदय के सिंद्धांत को अपनाने से ही समाज की असमानता दूर होगी। जिला मंत्री पंकज शर्मा के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में राज्य मंत्री सुरेंद्र मोगा ,विनोद शर्मा , चेतन शर्मा, कमलेश जैन, कमला गुनसोला, अनीता रैना, अनीता प्रधान, बिजेंद्र मोगा, विजय बडोनी, राजेश दिवाकर, रोमा सेहगल, प्रदीप दुबे , अख्तर साबरी , रामकुमार गुप्ता ,अजय कालड़ा ,हितेंद्र पंवार , संजय पंवार , राजपाल ठाकुर , विवेक गोस्वामी ,पवन शर्मा , हैप्पी सेमवाल , मनीष मिश्रा , गौरव केथोला ,राजेश गौत्तम , मदन कोठारी , रणवीर सिंह ,अनिकेत गुप्ता ,राकेश पाल , अक्षय खैरवाल , जय कुमार , रमेश अरोरा , राजीव गुप्ता , प्रदीप हलधर , सुनील उनियाल ,राजेश कंडवाल, एडवोकेट सुरेश नेगी ,राजेन्द्र बाल्मीकि ,राकेश कुमार ,शैलेन्द्र रस्तोगी , गोविंद चौहान , महेश पंत , रमन भट्ट , प्रिय ढक्काल, शीलू अग्रवाल,गोविंद चौहान आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: