राजपथ परेड मे पी एम को सलामी देने वाले अंडर ऑफिसर दीपक कुमार का महाविद्यालय परिवार ने किया जोरदार अभिनंदन

राजपथ परेड मे पी एम को सलामी देने वाले अंडर ऑफिसर दीपक कुमार का महाविद्यालय परिवार ने किया जोरदार अभिनंदन

ऋषिकेश- गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होकर देश के प्रधानमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर मैं सलामी देने वाले पंडित ललित मोहन शर्मा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के अंडर ऑफिसर दीपक कुमार का आज महाविधालय परिवार की और से गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया।





​banner for public:Mayor

इस अवसर पर अंडर ऑफिसर.दीपक ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि कोरोनाकाल के चलते इस वर्ष सांस्कृतिक कार्यक्रम तो आयोजित नही हुए लेकिन ड्रिल मैं काफी प्रतिस्पर्धा रही । इस वर्ष देश भर से तकरीबन 500 कैडेटस ने प्रतिभाग किया जिसमें से (34) कैडेटस उत्तराखंड राज्य से चुने गए थे जिसमे से एक कैडेटस ने ऑल इंडिया बेस्ट कैडेट्स मे तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा 18 कैडेटस ने राजपथ व 8 कैडेटस गार्ड ऑफ ऑनर के लिए चुने गए। वहाँ हमे प्रधानमंत्री आवास पर जाने का मौका मिला तथा प्रधानमंत्री के साथ फोटो भी लेने का अवसर मिला ।उनको गार्ड ऑफ ऑनर मे प्रधानमंत्री को सलामी देने का अवसर मिला जोकि उनके लिए गौरवशाली अवसर रहा । इससेे पूूर्व महाविद्यालय पहुंचने पर एन सी सी ऑफिसर कैप्टेन डॉ सतेन्द्र कुमार तथा प्राचार्य प्रो पंकज पंत तथा अन्य शिक्षकों ने दीपक का स्वागत कर उन्हे शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर डॉ गुप्ता, डॉ रुबी तबस्सुम, डॉ एस सी पंत ,मयंक रैवानी आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: