चाइनीज मांझे की बिक्री पर सख्ती से रोक लगाये प्रशासन-डॉ राजे सिंह नेगी

चाइनीज मांझे की बिक्री पर सख्ती से रोक लगाये प्रशासन-डॉ राजे सिंह नेगी

ऋषिकेश- चाइनीज मांझे की बेधड़क बिक्री पर अंतरराष्ट्रीय गढवाल महासभा ने गहरा आक्रोश जताते हुए प्रशासन से इस पर तत्काल रोक लगाने की मांग की।





​banner for public:Mayor

महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजे सिंह नेगी ने बताया कि बसंत पंचमी पर्व पर नजदीक आते ही ऋषिकेश के तमाम क्षेत्रों में पंतग विक्रेताओं द्वारा चाइनीज मांझे की बिक्री जमकर की जा रही है जिसके फंदे में फंसकर लगातार आसमान में पक्षी दम तोड़ रहे हैं।मांझे के नष्ट न होने की वजह से यह पर्यावरण की दृष्टि से भी बेहद खतरनाक है।उन्होंने कहा कि चीनी धागे और मांझे से जब बच्चे एवं युवा पतंग उड़ाते हैं, तब पतंग कटने के बाद ये धागे अक्सर पेड़ से लटकते रहते हैं। अनेकों बार दुपहिया चालक भी इसके लपेटे में आकर घायल होते रहे हैं। उन्होंने उप जिलाधिकारी महोदय से तत्काल प्रभाव से चाइनीज मांझे पर रोक लगाए जाने की मांग की है।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: