गुणवत्तापरक शिक्षा पर हर बच्चे का अधिकार-गुरविंदर सलूजा

गुणवत्तापरक शिक्षा पर हर बच्चे का अधिकार-गुरविंदर सलूजा

ऋषिकेश- बेहतर और गुणवत्तापरक शिक्षा पर हर बच्चे का पूरा अधिकार है।सरकार के साथ साथ यदि सामाजिक संगठन भी ’एजुकेशन फाॅर ऑल’ की मुहिम चलायेेंं तो अशिक्षा के अंधकार को पूरी तरह से समाप्त हो किया जा सकता है। यह कहना है शीशम झाड़ी क्षेत्र में निःशुल्क ज्ञान करतार पब्लिक स्कूल चला रहे शहर के समाजसेवी गुरविंदर सलूजा का।





​banner for public:Mayor

उन्होंने शिक्षा के मंदिरों के व्यवसायीकरण पर चिंता जताते हुए कहा कि दोहरी शिक्षा नीति को समाप्त करने के साथ सरकारी स्कूलों में शिक्षा के ढाचें को सृदृढ़ बनाकर शिक्षा तंत्र को और अधिक मजबूत बनाया जा सकता है।उन्होंने कहा कि खासतौर पर प्राइमरी स्कूलों में बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। साथ ही शिक्षा को इतना सहज बनाया जाये कि सभी बच्चों तक पहुंच हो तथा सभी के लिए सहज रूप से उपलब्ध हो। समाजसेवी सलूजा के अनुसार शिक्षा एक मानवीय अधिकार है और सभी तक इसकी सुरक्षित पहुँच होना नितांत आवश्यक है। बच्चों को उचित शिक्षा देना केवल उनके परिवार की जिम्मेदारी नहीं है बल्कि पूरे समाज का कर्तव्य है। निःशुल्क ज्ञान करतार स्कूल के माध्यम से गरीब बच्चों के लिए निःशुल्क शिक्षा की अलख जगाने वाले समाजसेवी गुरविंदर सलूजा के अनुसार छात्र केवल अपने भाग्य का निर्माता नहीं होता बल्कि वह राष्ट्र के निर्माता होता है, उन्हें शिक्षा के साथ मानवीय मूल्यों का ज्ञान और बोध करना अत्यंत आवश्यक है। जब बच्चे अपने मूल से जुडेंगे, अपनी संस्कृति के मूल्यों को पहचानेंगे तभी वे एक बेहतर भविष्य का निर्माण कर सकते है।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: