बसंत उत्सव में आयोजित होगा आयुर्वेद चिकित्सा शिविर- डॉ डीके श्रीवास्तव

बसंत उत्सव में आयोजित होगा आयुर्वेद चिकित्सा शिविर- डॉ डीके श्रीवास्तव

ऋषिकेश- श्री भरत मंदिर ऋषिकेश में आयोजित होने वाले वसन्तोत्सव के भव्य आयोजन हेतु बैठक का आयोजन किया गया।

वसंतोत्सव में होने वाले त्रि दिवसीय विशाल आयुर्वेद चिकित्सा शिविर जो कि ऋषिकेश आयुर्वेदिक डॉक्टर्स एसोसिएशन ऋषिकेश द्वारा श्री भारत मंदिर में आयोजित होना है कि सम्पूर्ण जानकारी आयुर्वेद चिकित्सा शिविर संयोजक अंतरराष्ट्रीयआयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ0 डी0 के0 श्रीवास्तव ने आयोजक मंडल से साझा की।





​banner for public:Mayor

डॉ0 श्रीवास्तवा ने बताया कि दिनांक12 फरवरी से 14 फरवरी प्रातः 9 बजे से 2 बजे तक आयोजित होने वाले इस चिकित्सा शिविर में 16 आयुर्वेद के विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे जिसमे , आयुर्वेद के फिजिशियन , सर्जन , बालरोग , स्त्रीरोग , किडनी रोग , त्वचा रोग , जरा रोग(बृद्धावस्था जनित रोग), नाक कान गला रोग, हड्डियों संबंधी रोग इत्यादि आयुर्वेद द्वारा निशुल्क परामर्श एवं औषधियों का वितरण करेंगे। इस शिविर में खान पान और उचित दिनचर्या हेतु भी विशेषज्ञ उपलब्ध रहेंगे। इस शिविर में प्रोफेसर डॉ0 अजय गुप्ता , विभागाध्यक्ष, शल्य ऋषिकुल, हरिद्वार ,डॉ0शरत कुमार मिश्रा,किडनी रोग, डॉ0जी0एल0अरोरा,नाडी विशेषज्ञ,डॉ0डी0के0श्रीवास्तवा अंतरराष्ट्रीय आयुर्वेद विशेषज्ञ, डॉ0निवेदिता श्रीवास्तवा, पंचकर्मा आहार विहार, डॉ0 मीनाक्षी जगजापे ,आयुष विभाग एम्स, ऋषिकेश, डॉ0सीमा सक्सेना ,स्त्रीरोग,
डॉ0 मयंक श्रीवास्तव, बाल रोग , डॉ0 भास्कर आनंद ,चिकित्साधिकारी उत्तराखंड, डॉ0 मधु भास्कर चिकित्साधिकारी, डॉ0 प्रतीक रावत , चिकित्साधिकारी , उत्तराखंड, डॉ0 विंतेश्वरी नौटियाल, आयुष विभाग ,एम्स ऋषिकेश, इसके अलावा वैद्य वीरेंद्र शर्मा , डॉ0 डी पी वलोदी, डॉ0 एस0एन0रतूड़ी , डॉ0 रवि कौशल ,डॉ0 अरुण कुमार ,डॉ0जे0पी0राठी, डॉ0 शैली बत्रा एवं सभी सदस्य ऋषिकेश आयुर्वेदिक डॉक्टर्स एसोसिएशन के इस शिविर के संचालन में अपनी महती भूमिका निभाएंगे । शिविर संयोजक डॉ0 डी0के0 श्रीवास्तवा ने बताया कि उत्तराखंड में आयुर्वेद का यह सबसे विशाल चिकित्सा शिविर अपने सुदृढ़ आयामो के साथ जनमानस के रोगी जीवन को स्वस्थ जीवन देकर उनके जीवन मे प्रसन्नता देने में कामयाब होगा ।ऋषिकेश आयुर्वेदिक डॉक्टर्स एसोसिएशन ने सभी आम जन सेअधिक संख्या में भाग लेकर इस शिविर द्वारा स्वास्थ्यलाभ पाने की निवेदन किया है।शिविर में स्वास्थ्य जीवन और आयुर्वेद पत्रिका को आम जन हेतु उपलब्ध कराया जाएगा जिससे उनका स्वास्थ्य सम्बर्धन होता रहे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: