ऑनलाइन नेशनल क्विज प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान हासिल मंयक रैवानी ने शहरवासियों को किया गौरवान्वित!

ऑनलाइन नेशनल क्विज प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान हासिल मंयक रैवानी ने शहरवासियों को किया गौरवान्वित!

ऋषिकेश-अंग्रेजी साहित्य की ऑनलाइन नेशनल क्विज प्रतियोगिता मे ऋषिकेश के मयंक रैवानी ने प्रथम स्थान हासिल कर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है।विभिन्न क्विज प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन कर शहरवासियों को अनेकों मर्तबा गौरव की अनुभूति कराने वाले मंयक रैवानी पंडित ललित मोहन शर्मा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के पूर्व छात्र संघ महासचिव के साथ-साथ मेधावी छात्र भी रहे हैं।कोरानाकाल के दौरान आयोजित विभिन्न ऑनलाइन प्रतियोगिताओं में उनका शानदार प्रदर्शन रहा है। इन सब के बीच एक बार फिर से वह अंग्रेजी साहित्य की आनँलाइन क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल करने में कामयाब रहे।





​banner for public:Mayor

बता दें कि गोपीचंद आर्य महिला कॉलेज अबोहर द्वारा ऑनलाइन नेशनल क्विज़ प्रतियोगिता आयोजित की गई थी।प्रतियोगिता में विभिन्न महाविद्यालय और विश्वविद्यालय के छात्र छात्रओं ने प्रतिभाग किया था ।गोपीचंद महिला आर्य महाविद्यालय की अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ आरती कपूर ने परिणामों की घोषणा कर दी। जिनमे ऋषिकेश के मयंक रैवानी और गोपीचंद आर्य महिला कॉलेज की छात्रा आँचल बिशनोई ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि द्वितिय स्थान पर हेमवती नंदन बहुगुणा विश्वविधालय में पी०एच०डी० की छात्रा आकांक्षा नॉटियाल और तृतीय स्थान महाराजा रंजीत सिंह कॉलेज मलौट की छात्रा गीता कटारिया ने प्राप्त किया। डॉ आरती कपूर द्वारा सभी विजेताओं को ट्रॉफी व प्रमाण पत्र देने की भी घोषणा की गई है।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: