भ्रष्टाचार के असुर ने सरकारी विभागों में गड़ाए पंजे-डॉ राजे सिंह नेगी

भ्रष्टाचार के असुर ने सरकारी विभागों में गड़ाए पंजे-डॉ राजे सिंह नेगी

ऋषिकेश-भारत में भ्रष्टाचार का रोग बढ़ता ही जा रहा है। हमारे जीवन का कोई भी ऐसा क्षेत्र नहीं बचा, जहां भ्रष्टाचार के असुर ने अपने पंजे न गड़ाए हों। भारत नैतिक मूल्यों और आदर्शों का कब्रिस्तान बन गया है। देश की सबसे छोटी इकाई पंचायत से लेकर शीर्ष स्तर के कार्यालयों और क्लर्क से लेकर बड़े अफसर तक, बिना घूस के आज सरकारी फाइल आगे ही नहीं सरकती।यह कहना है आम आदमी पार्टी के नेता डॉ राजे सिंह नेगी का ।





​banner for public:Mayor

‘आप ‘के नेता डॉ नेगी के अनुसार भ्रष्टाचार की दीमकें हमारी सारी व्यवस्था को खोखला कर रही हैं। कभी सोने की चिड़िया कहा जाने वाला भारत आज भ्रष्टाचार के कीचड़ में धंस चुका है। हमारे नैतिक मूल्य और आदर्श सब स्वाहा हो चुके हैं। बढ़ता हुआ भ्रष्टाचार आचरण दोष का ही परिणाम है।उन्होंने कहा कि आज के समय में ईमानदारी तो महज कागज का एक टुकड़ा बनकर रह गई है। हर क्षेत्र में जब तक जेब से हरे-हरे नोटों की उष्णता नहीं दिखाई जाए, तब तक हर काम कछुआ चाल से ही चलता है।इस गर्मी के प्रकोप से बड़े-बड़ों का ईमान पिघलने लगता है। बच्चों का शिक्षण संस्थान में दाखिला करवाना हो, या किसी का सरकारी विभाग मेें काम कराना हो, बिना मुट्ठी गरम किए काम होता नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने केंद्र की सत्ता पर काबिज होने के बाद भष्टाचार पर नकैल कसने की बाात कही थी लेेेकिन इसका कुछ भी असर अब तक देेेखने को नही मिला है।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: