स्वास्थ्य शिविर मे सैकड़ों लोग हुए लाभान्वित

स्वास्थ्य शिविर मे सैकड़ों लोग हुए लाभान्वित
ऋषिकेश – पैनेशिया हॉस्पिटल देहरादून की ओर से आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में ढाई सौ लोग लाभान्वित हुए।
banner for public:Mayor
सोमवार को नगर निगम ऋषिकेश परिसर में पैनेशिया हॉस्पिटल देहरादून की ओर से निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर आयोजित किया गया। शिविर का उद्घाटन नगर निगम महापौर अनीता ममगाई ने किया। चिकित्सा शिविर में डॉ सुनील भट्ट, डॉ ए सिंह, डॉ जावेद खान, डॉ प्रियंका रतूड़ी, डॉ मीनू मैठाणी, डॉ सौरभ शर्मा, डॉ राजीव श्रीवास्तव, डॉ संजीव कुमार गुप्ता, डॉ सौरभ शर्मा आदि ने चिकित्सा जांच कर रोगियों को परामर्श दिया। शिविर में यूरिक एसिड, ब्लड शुगर व लिपिड प्रोफाइल की निशुल्क जांच की गई। जिसमें लगभग 200 लोगों ने चिकित्सकीय जांच करवाइए। साथ ही मरीजों को निशुल्क दवाइयां वितरित की गई। इस मौके पर पैनेसिया हॉस्पिटल के एमडी रणवीर सिंह चौहान, डायरेक्टर विक्रम रावत, डायरेक्टर शुभम चंदेल, ललित किशोर शर्मा, अस्पताल इंचार्ज डॉ सुनील भट्ट, सुमित कुमार, सुमित धीमान, अंकित रतूड़ी, दानवीर यादव, ब्रजपाल बिरजू ,पार्षद शिव कुमार गौतम जगत सिंह नेगी विजय बडोनी अमित कुमार अरुण कुमार हर्ष व्यास आदि मोजूद रहे।