प्रदेश भाजपा महामंत्री सुरेश भट्ट के ऋषिकेश आगमन पर भाजपाइयों ने किया उनका जोरदार स्वागत

प्रदेश भाजपा महामंत्री सुरेश भट्ट के ऋषिकेश आगमन पर भाजपाइयों ने किया उनका जोरदार स्वागत

ऋषिकेश- भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश महामंत्री सुरेश भट के ऋषिकेश आगमन पर पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ता मिलन के अवसर पर उनका जोरदार स्वागत और अभिनंदन किया ।





​banner for public:Mayor

इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री सुरेश भट ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की हम सब लोग एक विचारधारा के लिए कार्य करते हैं। अनुशासित होकर संगठन के माध्यम से राष्ट्र की सेवा करना हमारा लक्ष्य होता है ।उन्होंने कार्यकर्ताओं से मिशन 2022 के लिए कमर कसने का आह्वान भी किया। मंडल अध्यक्ष दिनेश सती ने सुरेश भट का स्वागत और अभिनंदन करते हुए कहा कि हम सब का सौभाग्य है संगठन में जिनका इतना लंबा अनुभव महामंत्री संगठन के रूप में रहा आज महामंत्री के रूप में हम सब को आपका मार्गदर्शन मिल रहा है। निश्चित रूप से आने वाले समय में इसका लाभ संगठन को मिलेगा और 2022 के चुनाव को जीत कर पुनः भाजपा की सरकार बनेगी इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती कुसुम कंडवाल ,वरिष्ठ नेता देवेंद्र दत्त सकलानी, संजय शास्त्री, कृष्ण कुमार सिंघल ,इंद्र कुमार गोदवानी, हिमांशु संगतानी ,सरोज डिमरी , सुरेश कंडवाल ,कपिल गुप्ता, शिव कुमार गौतम, राकेश अग्रवाल, अरविंद चौधरी, सुंदरी कंडवाल, अनीता तिवारी, उषा जोशी, लता तिवारी, शारदा देवी ,संजीव पाल ,नितिन सक्सेना ,प्रदीप दुबे, विजय जुगलान ,महेश आनंद , ऋषि राजपूत ,राकेश चंद्र ,जयंत किशोर शर्मा ,नेहा नेगी ,सचिन अग्रवाल ,सौरभ अग्रवाल, मुकेश ग्रोवर, गंभीर सिंह मेवाड़ ,जितेंद्र जयसवाल ,शिवा कुमार ,जगावर सिंह, रविंद्र बिल्ला ,राहुल दिवाकर, सीमा रानी ,अशर्फी राणावत ,सरोजिनी , माधुरी गुप्ता, रजनी बिष्ट , सुनीता भंडारी ,सिमरन गाबा ,अनुराग पयाल, शिखर मिश्रा आदि मोजूद रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष दिनेश सती एवं संचालन मंडल मंत्री भूपेंद्र राणा ने किया।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: