नमामि गंगे की प्रदेश सह संयोजक एडवोकेट नेहा नेगी के नेतृत्व में केंद्रीय शिक्षा मंत्री से मिले एम्स संविदा कर्मी

नमामि गंगे की प्रदेश सह संयोजक एडवोकेट नेहा नेगी के नेतृत्व में केंद्रीय शिक्षा मंत्री से मिले एम्स संविदा कर्मी
ऋषिकेश-नमामि गंगे की प्रदेश सह-संयोजक एड्वोकेट नेहा नेगी के नेतृत्व में कुछ एम्स ऋषिकेश के संविदा कर्मी केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक से उनके देहरादून स्थित आवास पर मिले।
banner for public:Mayor
इस दौरान एम्स संविदा कर्मी द्वारा अपनी समस्याओ के संदर्भ में उन्हें बताया गया।इस संदर्भ में एक पत्र भी केन्द्रीय मंत्री और क्षेत्रीय सांसद को सौंपा गया। इस दौरान मिलने पहुंचे प्रतिनिधि मंडल की तमाम बातें गौर से सुनने के प्रश्चात केंद्रीय शिक्षा मंत्री डा निंशक ने आश्वासन दिया कि जल्द ही समस्या के निस्तारण के लिए वह एम्स प्रशासन को आवश्यक दिशा निर्देश देंगे और समस्या का उचित समाधान करा दिया जायेगा।केन्द्रीय शिक्षा मंत्री से मुलाकात करने वालो में प्रमुख रूप से महेंद्र रावत, सरिता , पंकज आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।