आई डी पी एल आवासीय कल्याण समिति ने क्षेत्रीय सांसद को सौंपा ज्ञापन

आई डी पी एल आवासीय कल्याण समिति ने क्षेत्रीय सांसद को सौंपा ज्ञापन

ऋषिकेश- आईडीपीएल आवासीय कल्याण समिति के प्रतिनिधि मंडल ने केंद्रीय मंत्री व क्षेत्रीय सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक से मुलाकात कर उनसे आई डी पी एल क्षेत्र को नगर निगम में सम्मिलित कराने की मांग की।





​banner for public:Mayor

इस संदर्भ में एक ज्ञापन भी प्रतिनिधि मंडल की ओर से क्षेत्रीय संसद को सौंपा गया। केंद्रीय मंत्री व क्षेत्रीय सांसद से मिले प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें अवगत कराया कि सरकार द्वार आई डी पी एल में कन्वेंशनल सैंटर बनाने की घोषणा की गई है। सरकार की घोषणा के बाद से कॉलोनी में वर्षों से रह प्रंदह सौ परिवारों के सामने बेघर होने का खतरा मंडराने लगा है। समिति की ओर से क्षेत्रीय सांसद से मांग की गई कि हजारों परिवारों को बेघर होने से बचाने के लिए उन्हें सरकार द्वारा नगर निगम में सम्मिलित कराया जाए ताकि उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। प्रतिनिधिमंडल में प्रतिनिधि मंडल में संजीव चौहान जिला पंचायत सदस्य,सुनील कुटलैहडिया सचिव आवासीय कल्याण समिति, निशांत भट्ट, मंजीत राठौर, धर्मनाथ, मनोज कुमार आदि शामिल थे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: