उतराखंडी लोक गीत ‘बिसरा छोरी’ का हुआ विमोचन

उतराखंडी लोक गीत ‘बिसरा छोरी’ का हुआ विमोचन
ऋषिकेश- रानीपोखरी के हेरिटेज होटल में उत्तराखंडी लोक गीत बिसना छोरी का विमोचन किया गया।
रविवार की दोपहर एक सूक्ष्म समारोह के बीच रानीपोखरी स्थित हेरिटेज होटल में लोक गीत बिसना छोरी का विमोचन विख्यात अभिनेता व निर्देशक अशोक चौहान एवं संगीतकार रणजीत सिंह ने संयुक्त रूप से किया।
banner for public:Mayor
इस दौरान गढ संस्कृति से जुड़े कलाकारों को प्रोत्साहित करने का संकल्प लिया गया। इस मौके पर फिल्म निर्देशक अशोक चौहान ने बताया कि लोक डाउन के दौरान भारतीय फिल्म जगत के साथ-साथ गढ़वाली सिनेमा को भी जबरदस्त नुकसान पहुंचा है। ऐसे में यूट्यूब चैनल कलाकारों को प्रोत्साहित करने में संजीवनी साबित हो सकता है। उन्होंने चित्र गीतों की पुनःशुरूआत करने के लिए रजि फिल्म के निर्माता रजि गुसाईं की मुक्त कंठ से सराहना भी की।बता दें कि विजय भारती व सोनिया आनंद रावत ने गीत को अपनी मधुर आवाज से सजाया है। इसमें संगीत दिया है प्रसिद्ध संगीतकार अमित बी कपूर ने और अभिनय किया है पुरुषोत्तम जेठूडी व गुंजन तिवारी ने।गीत में छायांकन/संपादन रजि गोसाईं का एवं निर्देशक अजय भारती का है। राजेश मालगुडी के संचालन में चले लोक गीत के विमोचन कार्यक्रम में लोक गायक धूम सिंह रावत, कुलदीप देवली ,अभिनेत्री गीता उनियाल, विकास उनियाल, हंसराज बडोनी, ललित गीतेर, गिरीश मनवाल, राय सिंह रावत, सूरज, गजेंद्र बगियाल व धनवीर सिंह रावत आदि लोग मौजूद रहे।