आयुर्वेदिक औषधि निर्माणशाला के स्थानान्तरण के विरोध में चल रहा धरना 22 वे दिन भी रहा जारी

आयुर्वेदिक औषधि निर्माणशाला के स्थानान्तरण के विरोध में चल रहा धरना 22 वे दिन भी रहा जारी

ऋषिकेश- गीता भवन स्थित आयुर्वेदिक औषधि निर्माणशाला के स्वर्ग आश्रम जोंक से सिडकुल हरिद्वार स्थानांतरण के विरोध स्वरूप सर्वदलीय संघर्ष समिति का धरना 22 वे दिन भी लगातार जारी रहा।
आज के धरने में भारतीय जनता पार्टी स्वर्ग आश्रम के मंडल अध्यक्ष गुरुपाल बत्रा अपनी पूरी टीम के साथ विधिवत रूप से अपना समर्थन देने आए। बत्रा ने बताया के भारतीय जनता पार्टी की केंद्र व राज्य मे अपनी सरकार है और हमारी सरकार की प्राथमिकता क्षेत्र में रोजगार व पलायन को रोकने की है।




​banner for public:Mayor

पूर्व में भी फैक्ट्री स्थानांतरण के लिए प्रदूषण बोर्ड का नोटिस इस औषधि निर्माण साला को मिला था जिसे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पर्वतीय क्षेत्र में स्थापित इकाई व जीरो वेस्ट के मानक को पूरा करने के कारण प्रदूषण बोर्ड के आदेश को समाप्त कर दिया गया था परंतु प्रबंधन द्वारा दोबारा साजिश के तहत फैक्ट्री का सिडकुल स्थानांतरण अन्याय पूर्ण व राज्य सरकार की नीतियों के प्रतिकूल है जिसका की क्षेत्रीय विधायक श्रीमती रितु खंडूरी द्वारा भी कड़ा विरोध किया गया है। इस अवसर पर संरक्षक आशुतोष शर्मा चेयरमैन स्वर्ग आश्रम माधव अग्रवाल , प्रतिनिधि गोपाल अग्रवाल भाजपा के वरिष्ठ नेता मनीष राजपूत , बृजेश चतुर्वेदी ,सभासद नवीन राणा , बबली देशवाल , रामचंद्र जोशी ,घनश्याम तिवारी , अरुण कुमार चौबे, मुरलीधर शर्मा , सुरेंद्र थापा , रंजीत सिंह , आनंद , नारायण , रोहित यादव आदि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: