चमोली में हाइड्रो प्रोजेक्ट के टूटने से ऋषिकेश में प्रशासन अलर्ट मोड पर,प्रशासन के साथ मेयर ने संभाला मोर्चा

चमोली में हाइड्रो प्रोजेक्ट के टूटने से ऋषिकेश में प्रशासन अलर्ट मोड पर,प्रशासन के साथ मेयर ने संभाला मोर्चा

ऋषिकेश-चमोली जिले में एवलांच के बाद ऋषिगंगा और फिर धौलीगंगा पर बने हाइड्रो प्रोजेक्ट का बांध टूटने से गंगा और उसकी सहायक नदियों में बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है। ऋषिकेश में अलर्ट जारी होने के बाद मचे हड़कंप के बीच प्रशासन ने नगर की हृदय स्थली त्रिवेणी घाट को पूरी तरह से खाली करा दिया है। प्रशासनिक अमले के साथ साथ नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने भी त्रिवेणी घाट सहित गंगा तटों पर बसी बस्तियों में जाकर वहां रह रहे लोगों से जल्द से जल्द सुरक्षित स्थानों पर चले जाने की अपील की। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि आश्रम एवं धर्मशाला को खाली करा लिया जाए ताकि जरूरत पड़ने पर प्रभावित लोगों को उनमें रहने की व्यवस्था की जा सके।





​banner for public:Mayor

ऋषिकेश कोडियाला इको टूरिज्म जोन में जल पुलिस और एसडीआरएफ को अलर्ट कर दिया गया है। जल पुलिस के साथ आपदा प्रबंधन दल राफ्टिंग स्थलों पर पहुंच गया है। यहां राफ्टिंग बंद करा दी गई है। इसके साथ ही ऋषिकेश में गंगा किनारे सभी सभी स्थानों पर प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह एवलांच के बाद चमोली जिले के अंर्तगत ऋषिगंगा नदी पर रैणी गांव में निर्माणाधीन 24 मेगावाट के हाइड्रो प्रोजेक्ट का बैराज टूट गया। इसके बाद मलबे और पानी का तेज बहाव धौलीगंगा की ओर बढ़ा। नतीजतन रैणी से करीब 10 किमी दूर तपोवन में धौलीगंगा नदी पर निर्माणाधीन 520 मेगावाट की विद्युत परियोजना का बैराज भी टूट गया। इसके बाद हालात बिगड़ गए। दोनों प्रोजेक्ट पर काम कर रहे बड़ी संख्या में मजदूरों के बहने की सूचना है। इन सबके बीच पुलिस प्रशासन ने दोपहर 12:00 बजे तक त्रिवेणी घाट
स्थल को पूरी तरह से खाली करा दिया था। शहर कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि चमोली में बांध टूटने से गंगा में जल स्तर बढ़ने की आशंका को देखते हुए गंगा किनारे रहने वाले लोगों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। त्रिवेणी घाट को पूरी तरह से खाली कराकर लोगों की आवाजाही बंद कर दी गई है। इन सबके बीच तबाही के खतरे को लेकर शहर वासियों सहमें हुए हैं।इस दौरान
मुख्य नगर आयुक्त नरेंद्र क्वीरियाल , सहायक नगर आयुक्त विनोद लाल, सहायक अभियंता आनंद मिश्रवान,पार्षद विजेंद्र मोगा, विजय बडोनी, राजेश दिवाकर, कमलेश जैन, अनीता रैना, विपिन पंत, बीरेंद्र रमोला, मनीष मनवाल,अजीत गोल्डी, पंकज शर्मा, पवन शर्मा,राजू शर्मा आदि भी मोजूद रहे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: