रोज डे के साथ वैलेंटाइन डे वीक का आगाज

रोज डे के साथ वैलेंटाइन डे वीक का आगाज
ऋषिकेश-वेलेंटाइन वीक की शुरुआत सूपर संडे को रोज-डे से हो गई। इसके साथ ही प्यार की बासंती बयार आज से युवाओं के दिलों में बहनी शुरू हो गई है। 14 फरवरी को अपने वेलेंटाइन तक पहुंचने के लिए प्यार की सात रस्मों से होकर गुजरना पड़ता है।
फरवरी के शुरु होते ही दिल की बात जुबा पर आने में देर नहीं लगती। प्रेम और इजहार का सप्ताह शुरू होते ही युवा अपने जज्बातों को शब्दों में बया करने के लिए आतुर हो जाते हैं। वैसे तो वैलेंटाइन डे 14 फरवरी को मनाया जाता है लेकिन इससे पहले ही युवा इसकी तैयारी में जुट जाते हैं। पूरे सप्ताह इस पर्व का उत्साह युवाओं के सिर चढ़कर बोलता है। रविवार को रोज डे के नाम से पर्व का पहला दिन देशभर के साथ ऋषिकेश के युवाओं ने भी पूरे उत्साह के साथ मनाया।इस मामले में शादीशुदा कपल भी पीछे नही रहे उन्होंने भी अपने जीवनसाथी को गुलाब का फूल देकर वेलेंटाइन वीक का पहला दिन रोज डे के रूप में रूप में सेलीब्रेट किया।वैसे तो फूल की कोई कमी नहीं है लेकिन इस बार भी लाल गुलाब का ‘काला कारोबार’ वेलेंटाइन वीक के साथ ही शुरू हो गया है।उल्लेखनीय है कि युवाओं के लिए पूरा सप्ताह बहुत ही खास माना जाता रहा है। हर दिन अलग-अलग तरीके से युवा इसका जश्न मनाते हैं। आज रोज डे है। आज के दिन अलग-अलग रंगों के गुलाब के साथ युवाओं ने प्यार का इजहार किया।
banner for public:Mayor
गुलाब की कीमत बढ़ी
वैलेंटाइन वीक में गुलाब की मांग बढ़ जाती है। ऐसे में दुकानदार गुलाब की कीमत भी बढ़ा देते हैं। लिहाजा कई युवाओं ने हर दिन के लिए अलग-अलग रंग के गुलाब की एडवांस बुकिंग करा ली है। हालांकि, अधिकतर युवा आज लाल रंग के गुलाब को ही खरीदते दिखे।