पंजाबी क्वाटरों में राम भक्तों को हुआ जोरदार स्वागत

पंजाबी क्वाटरों में राम भक्तों को हुआ जोरदार स्वागत

ऋषिकेश- अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर निर्माण के लिए सर्मपण राशि एकत्र करने के लिए निकले रामभक्तों का तिलक रोड़ पर आज दोपहर स्थानीय नागरिकों ने बेहद गर्मजोशी से स्वागत और अभिनंदन किया।इस दौरान प्रभु श्री राम के जयकारों के साथ ही रामभक्तों ने घर-घर अलख जगाने की हुंकार भरी। इसके साथ ही तिलक बस्ती में राम मंदिर के लिए निधि समर्पण अभियान के अतिंम चरण का शंखनाद हुआ।




​banner for public:Mayor

शुक्रवार की दोपहर राम मंदिर के निर्माण के लिए लिए निकली राम भक्तों की टोली का तिलक रोड़ स्थित पंजाबी क्वाटरों में जोरदार अभिनंदन हुआ। इस मौके पर क्षेत्र वासियों ने अभियान में जो शिव राम भक्तों का पुष्प वर्षा कर स्वागत व अभिनंदन किया। कार्यक्रम के दौरान अभियान प्रमुख प्रदीप कोहली ने कहा कि समाज के सामूहिक प्रयासों से ही भव्य श्री राम मंदिर के निर्माण का सपना साकार होगा । उन्होंने कहा कि श्रीराम 14 वर्षों तक नंगे पैर वन-वन घूमे। समाज के हर वर्ग तक पहुंचे। उन्होंने वंचित, उपेक्षित समझे जाने वाले लोगों को आत्मीयता से गले लगाया, अपनत्व की अनुभूति कराई, सभी से मित्रता की। जटायु को भी पिता का सम्मान दिया। नारी की उच्च गरिमा को पुनर्स्थापित किया। असुरों का विनाश किया। दशकों के संघर्षों के बाद अब करोड़ों देशवासियों की आस्था के अनुरूप भव्य श्री राम मंदिर का निर्माण होने जा रहा है। जोकि राष्ट्रभक्ति के लिए गौरव की बात है। इस अवसर पर अनीता बहल, सरोज खट्टर, संगीता आनंद, गीता मनचंदा ,स्वीटी कोहली, सीमा शर्मा ,सुमन बहल, सुमन पंत ,हरीश आनंद ,धीरज पंत, राजेश शर्मा ,जितेंद्र आनंद,, हरीश आनंद ,,राजेश कुमार, अजय कालड़ा, जंयत किशोर शर्मा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: