पोलिंग बूथ अध्यक्ष सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं -प्रेम चंद अग्रवाल

पोलिंग बूथ अध्यक्ष सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं -प्रेम चंद अग्रवाल

ऋषिकेश -ऋषिकेश शहर के अंदर विभिन्न वार्डों के पोलिंग बूथ अध्यक्षों के साथ आज विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय पर बैठक कर सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन उपयोगी योजनाओं को आम आदमी तक पहुंचाने की बात कही । इस अवसर पर बूथ अध्यक्षों ने विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत किए गए विकास कार्यों को लेकर विधानसभा अध्यक्ष का पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मान किया ।





​banner for public:Mayor

विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास के कार्य किया जा रहे है। उन्होंने कहा है कि प्रत्येक भारतीय स्वाभिमान व गर्व के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा करते हैं। इसी प्रकार प्रदेश सरकार द्वारा भी निरंतर विकास के कार्यों को गति दी जा रही है ।उन्होंने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा में हर क्षेत्र में विकास की योजनाओं के कार्य हुए हैं। पिछले 14 वर्षों मे ऋषिकेश ने विकास के मापदंड पर कीर्तिमान स्थापित किया है। विद्युत व्यवस्था, मोटर मार्ग निर्माण, शुद्ध पेयजल आपूर्ति, नमामि गंगे के अंतर्गत अनेक ऐसे कार्य हुए हैं जिससे लोग लाभान्वित हो रहे हैं।कहा कि, बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को सरकार की योजनाओं से लोगों को अवगत कराना चाहिए ताकि सरकार की योजनाओं का लाभ आम आदमी को मिल सके।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं ने लगातार संगठन के लिए हमेशा कार्य किया है। और उन्हीं कार्यकर्ताओं के बल पर उन्हें विधानसभा अध्यक्ष जैसे संवैधानिक पद पर आसीन होने का अवसर प्राप्त हुआ। उन्होंने इसका श्रेय पोलिंग बूथ अध्यक्षों को दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी के ऋषिकेश मंडल के अध्यक्ष दिनेश सती ने की।इस अवसर पर बूथ अध्यक्ष गंभीर सिंह मेवाड़, अविनाश अग्रवाल, विनय प्रजापति, अरुण जुगलान, जगदीश प्रसाद जोशी, जितेंद्र जयसवाल, लक्ष्मण बिष्ट, दीपक सरकार, नकुल दत्त, संदीप साहनी, विनोद मिश्रा, दिगंबर नौटियाल, मूंगा देवी, नवल वासुदेव, अभिषेक रस्तोगी, ऋषभ गौड, संजीव सिलवाल, मुकेश ग्रोवर, सागर गुप्ता, अविनाश भारद्वाज, सरदार हरमीत सिंह, भूपेंद्र सिंह ,आदेश कुमार, मुकेश राज, नीरज कुमार, अनिकेत गैरोला, शुभम संगल, कन्हैया कुमार, अमित उपाध्याय, तरुण भारती, पुष्पा नेगी, रेखा चौबे, योगेश पवार, सुनील शाही, जितेंद्र भारती, कुलदीप बंसल पार्षद शिव कुमार गौतम , प्रदीप कोहली,विकास तेवतिया आदि लोग उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन मंडल महामंत्री सुमित पवार ने किया ।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: