गंभीर समस्या का राज्य मंत्री भगतराम कोठारी ने कराया तुरंत निस्तारण

गंभीर समस्या का राज्य मंत्री भगतराम कोठारी ने कराया तुरंत निस्तारण
ऋषिकेश- राज्यमंत्री भगतराम कोठारी कोठारी का शुमार शहर के उन संवेदनशील नेताओं में होता है जो कि जन समस्याओं पर पैनी नजर रखते हैं। समस्या के निस्तारण के लिए उनकी कार्यशैली का हर कोई मुरीद रहा है। एक बार फिर राज्यमंत्री कोठारी ने एक बड़ी समस्या का निस्तारण तुरंत कराकर उन जनप्रतिनिधियों को आईना दिखा दिया जोकि सिर्फ बयानबाजी और अखबारों की सुर्खियों तक ही स्वयं को सीमित रखते हैं।
banner for public:Mayor
मामला ऋषिकेश -देहरादून पर स्थित नवनिर्मित फ़्लाईओवर के नीचे की बीएसएनएल ऑफिस व यूपीसीएल ऋषिकेश हेड ऑफिस की सर्विस रोड़ का था जोकि उबर खाबड़ और बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होने की वजह से आवागमन में लोगों के लिए दुश्वारियां उत्पन्न कर गई थी। इस संदर्भ में समस्या की सूचना पर राज्यमंत्री भगतराम कोठारी ने इसका आज बारीकी से निरीक्षण किया।उन्होनें तत्काल कर्णप्रयाग ऋषिकेश रेलवे परियोजना के निदेशक हिमांशु बडोनी को फोन के माध्यम से संपर्क कर समस्या से अवगत कराया।
कहा की इस बंद व उबड़ खाबड़ पड़ी रोड़ से ऑफिस के कर्मचारियों व स्थानीय लोगो को संबंधित कार्यालय में आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। निदेशक ने संज्ञान लेते हुए समस्या का निस्तारण करने का आश्वासन दिया और तुरंत कार्रवाई कर सड़क की मरम्मत का कार्य शुरू करवा दिया। तुरंत कार्रवाई के लिए राज्यमंत्री भगतराम कोठारी ने परियोजना के निदेशक की प्रशंसा भी की।