सकारात्मकता से हर चुनौती और बीमारी का समाधान संभव-स्वामी चिदानन्द

सकारात्मकता से हर चुनौती और बीमारी का समाधान संभव-स्वामी चिदानन्द
ऋषिकेश- आज पूरे विश्व में 21 वाँ विश्व कैंसर दिवस मनाया जा रहा है। विश्व कैंसर दिवस का उद्देश्य वैश्विक स्तर पर संस्थाओं, सरकारों और जनसमुदाय को इस बीमारी के प्रति जागरूक करना तथा कैंसर से होने वाली मौतों को कम करना है। अपनी दिनचर्या में छोटे – छोटे परिवर्तन कर कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से बचा जा सकता है। तनाव मुक्त प्राकृतिक जीवनशैली अपनाकर, नियमित योग व ध्यान शाकाहार, वजन को नियंत्रण में रखना, सक्रिय बने रहना, नियमित स्वास्थ्य जाँच एवं समय-समय पर कैंसर की जाँच कराना, सुरक्षित यौन व्यवहार को अपनाना। पर्यावरणीय कार्सिनोजेन तत्त्वों के जोखिम से बचाव। धूम्रपान और शराब का सेवन न करना। मसालेदार, तली हुई, संरक्षित और जंक फूड से परहेज करना आदि को अपनाकर स्वस्थ जीवन जिया जा सकता हैं।
banner for public:Mayor
परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि वर्ष 2021, में हम सभी को एक साथ आकर, एकजुट होकर हर समस्या का समाधान करने के लिये संकल्प लेना होगा, क्योंकि एकजुट होकर किया गया हर कार्य बहुत मायने रखता हैं और सकारात्मक परिवर्तन भी कर सकता है। कोविड – 19 ने बता दिया कि एकजुटता और सामूहिकता ही स्थायी शक्ति का स्रोत हैं और प्रत्येक चुनौतियों का सामना करने की मार्ग भी वहीं हैं। वर्ल्ड कैंसर डे कि वर्ष 2019 से 2021 तक ‘आई एम एंड आई विल’ थीम रखी गयी थी जिसका यह अंतिम वर्ष है। स्वामी चिदानंद ने कहा कि हम सभी एकजुट होकर वह सब कुछ हासिल कर सकते हैं जो हम चाहते हैं और जिसके द्वारा हम सब का भविष्य उज्जवल हो सकता हैं इसलिये आईये अपना थोडा़-थोड़ा समय देकर कैंसर मुक्त उज्जवल भविष्य के निर्माण हेतु अपना योगदान प्रदान करें तथा प्राकृतिक और योगमय दिनचर्या को अपनायें।