कैप्टेन डॉ सतेन्द्र कुमार को मिला सम्मान

कैप्टेन डॉ सतेन्द्र कुमार को मिला सम्मान

ऋषिकेश- ऋषिकेश के राजकीय महाविद्यालय के कैप्टेन डॉ सतेन्द्र कुमार को प्रादेशिक मुख्यायुक्त श्रीमती सीमा जौनसरी ने ए एल टी का पार्चमेंट(प्रमाण-पत्र) देकर सम्मानित किया।





​banner for public:Mayor

भोपालपानी देहरादून मैं आयोजित कार्यक्रम मे भारत स्काउट एन्ड गाइड उत्तराखंड की प्रादेशिक मुख्यायुक्त श्रीमती सीमा जौनसारी ने प्रादेशिक आयुक्त डॉ मोहन बिष्ट,श्रीमती हेमलता भट्ट, प्रादेशिक प्रशिक्षण आयुक्त(स्काउट) श्री राम सिंह नेगी,प्रादेशिक प्रशिक्षण आयुक्त(गाइड) श्रीमती अंजलि चंदोला,प्रादेशिक सचिव श्री रविन्द्र मोहन काला, जिला सचिव देहरादून डॉ अजय बहुगुणा आदि की मोजूदगी में कैप्टन डॉ सतेन्द्र कुमार को एएलटी (रोवर) का प्रमाण पत्र,ऑनरेबल पार्चमेंट तथा बीड्स देकर सम्मानित किया गया।
गौरतलब है कि एएलटी०प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले डॉ कुमार उच्च शिक्षा के पहले प्रोफेसर बने है। इसके साथ ही अब उच्च शिक्षा विभाग में सभी रोवर एंड रेंजर्स की बेसिक व एडवांस की ट्रेनिंग कराने की जिम्मेदारी मिली है । मई और जून माह में प्रदेश के उच्च शिक्षा के शिक्षकों को ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर विमला (ए०एल०टी० रेंजर),एस के सचदेवा, श्रीमती पंवार,राहुल, बद्रीप्रसाद, मयंक रैवानी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: