श्री रामलीला कमेटी सुभाष बनखंडी ऋषिकेश ने राम मंदिर निर्माण धन संग्रह प्रमुख को सौपा 1 लाख 11 हज़ार रुपए का चेक

श्री रामलीला कमेटी सुभाष बनखंडी ऋषिकेश ने राम मंदिर निर्माण धन संग्रह प्रमुख को सौपा 1 लाख 11 हज़ार रुपए का चेक

ऋषिकेश-तीर्थनगरी की सबसे पौराणिक श्री रामलीला कमेटी सुभाष बनखंडी ने आज अयोध्या में श्री राम मंदिर के निर्माण के लिए 1 लाख 11 हज़ार रुपए का चेक दिया। कमेटी अध्यक्ष विनोद पाल के नेतृत्व में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के उत्तराखंड के धन संग्रह प्रमुख व आरएसएस के प्रांत सेवा प्रमुख पवन और जिला प्रचारक भूपेंद्र जी को चेक दिया।





​banner for public:Mayor

बनखंडी स्थित श्री रामलीला ग्राउंड में आज कार्यक्रम आयोजित हुआ इसमें कमेटी के अध्यक्ष विनोद पाल ने कहा कि श्री राम मंदिर निर्माण के लिए देश ही नहीं विदेश से भी श्रद्धालु अपनी श्रद्धा अनुसार अंशदान दे रहे हैं, इसी क्रम में आज ऋषिकेश की सबसे पौराणिक सुभाष बनखंडी की रामलीला ने भी 1 लाख 11 हज़ार रुपए का अंशदान किया है। महामंत्री हरीश तिवाडी ने बताया कि सुभाष बनखंडी की रामलीला का वर्ष 1955 से संचालित हो रही है, जैसे ही सुप्रीमकोर्ट से श्रीराम मंदिर के पक्ष में फैसला आया। उस समय ही मंदिर निर्माण में अंशदान देने का फैसला लिया था। आज यह कार्य भी सम्पन्न हुआ, इसके लिए रामलीला कमेटी अपने को गौरवान्वित महसूस करती है। इस दौरान दो अन्य लोगों जिनमें अध्यक्ष विनोद पाल और कोपाध्यक्ष नीरज चौहान 5100-5100 रुपए के चेक निजी आय से सौपे।
मौके पर राम मंदिर निर्माण में उत्तराखंड के धन संग्रह प्रमुख पवन जी ने कहा कि राम लीला के माध्यम से श्री राम मंदिर के निर्माण में योगदान दिया गया वह सराहनीय है यह दोनों ही कार्य श्री राम से जुड़े है। यह गर्व की बात है कि लोग अपनी निजी खर्चे से भी अंशदान दे रहे है।
इस मौके पर विनोद पाल, बाली पाल, सतीश पाल, अशोक मौर्य, राजेंश कुमार, हरीश तिवाडी, रोहताश पाल, हुकुमचंद, राकेश पारछा, प्रशांत पाल, सुभाष पाल, सुरेश ग्रोवर, मनमीत कुमार, पवन गोयल, विजय पाल, दीपक जोशी, पार्षद लता तिवाड़ी, सुरेंद्र सजवाण आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: