12 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ पुलिस ने दबोचा तस्कर

12 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ पुलिस ने दबोचा तस्कर
ऋषिकेश- कोतवाली पुलिस ने एक शराब तस्कर को अंग्रेजी शराब की बारह पेटी के साथ गिरफ्तार किया है।पकड़ा गया अभियुक्त कार में तस्करी कर शराब ला रहा था जिसे हरिद्वार हरिद्वार रोड पर बहत्तर सीढी घाट के समीप तलाशीअभियान के दौरान दबोच लिया गया।
देवभूमि ऋषिकेश में शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाया जा रहा अभियान लगातार जारी है इसमें लगातार पुलिस को कामयाबी भी मिल रही है। अभियान के तहत पुलिस ने 12 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
banner for public:Mayor
उक्त जानकारी देते हुए कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि 72 सीढी के पास चेकिंग के दौरान एक टैक्सी गाड़ी नंबर यूके07-टी ए- 9081 को रोककर चेक किया तो उसमें 12 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब मारका हरियाणा बरामद हुई। मामले में पकड़े गये अभियुक्त की पहचान सिराजुल हक पुत्र सिराजुद्दीन निवासी सी-24, टर्नर रोड, थाना क्लेमेंट टाउन, देहरादून के रूप में हुई है। इस्पेक्टर शाह के अनुसार अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली ऋषिकेश में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। उसे समय से न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।