अतिथि देवो भव की तर्ज पर श्रद्धालुओं को सेवाएं देगी परिवहन संस्थाएं!

अतिथि देवो भव की तर्ज पर श्रद्धालुओं को सेवाएं देगी परिवहन संस्थाएं!
ऋषिकेश- शहर की परिवहन संस्थाएं आगामी महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं से अतिथि देवो भव की तर्ज पर व्यवहार करेंगी। महाकुंभ के शाही स्नान के दौरान यहां आने वाले श्रद्धालुओं को आवागमन में कोई दिक्कत ना हो इसके लिए भी खास ख्याल रखा जाएगा।उक्त निर्णय विक्रम टैम्पो महासंघ कार्यालय में परिवहन संस्थाओं की आहुत हुई महत्वपूर्ण बैठक के दौरान लिया गया।
banner for public:Mayor
विक्रम महासंघ अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत की अध्यक्षता मे आयोजित हुई बैठक मे निर्णय लिया गया की स्नान पर्वो पर आने वाले तीर्थ यात्रियों को सुलभ परिवहन सुविधायें उपलब्ध करायी जायेगी साथ ही तीर्थयात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो इसका खास ख्याल रखा जायेगा।इस दौरान सभी संस्थाओं ने एक मत से निर्णय लिया गया की सरकार द्वारा बनायी गयी नियमावली के अनुसार परिवहन संस्थाओं का संचालन होंगा । बैठक में विनोद शर्मा , विजयपाल सिंह रावत, त्रिलोक भंडारी, सुनील शर्मा, पंकज वर्मा, भगवान सिंह राणा , राजेन्द्र लाम्बा , वीरेन्द्र सिंह सजवाण , हरिमोहन , फेरू जगवानी,अमितपाल,द्वारिका प्रसाद, सचिन अग्रवाल, अनिकेत गुप्ता, आदि उपस्थित थे ।