अपराधों की रोकथाम के लिए जनता का सहयोग जरूरी-तृप्ति भट्ट

अपराधों की रोकथाम के लिए जनता का सहयोग जरूरी-तृप्ति भट्ट

ऋषिकेश- टिहरी पुलिस अधिक्षक तृप्ति भट्ट ने कहा कि अपराधों को रोकने के लिए पुलिस के साथ जनता का भी सहयोग काफी महत्वपूर्ण होता है । एक जिम्मेदार नागरिक की भांति पुलिस को सहयोग करने के लिए सदैव नागरिकों को तत्पर रहना चाहिए ।





​banner for public:Mayor

मुनि की रेती स्थित चंद्रा पैलेस मे नगर पालिका अध्यक्ष रोशन रतूड़ी की अध्यक्षता में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट ने कहा कि पहाड़ों में नशे के बड़ते प्रचलन के साथ ट्रैफिक एक बड़ी समस्या है जिसको दूर करने के आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।कार्यक्रम में समाजसेवी राजेंद्र भण्डारी ने तपोवन मे अवैधानिक रुप से किये जा रहे, अतिक्रमण को हटाने के साथ खारा स्रोत में खोले गए अवैध शराब के ठेके को हटाए जाने की मांग की । अधिवक्ता रमाबल्लभ भट्ट ने भी गंगा के दोनों और शराब के ठेकों के विरुद्ध कार्रवाई किये जाने की मांग को पुरजोर तरीक़े से उठाया । जनसभा के दौरान सच्चा धाम से आए सुबोध घिल्डियाल द्वारा सच्चा धाम में एक स्वामी के विरुद्ध उठाए गए मामले में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि उसकी जांच ऑलरेडी चल रही है, जिसमें जांच पूरी होने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। अधिकांश वक्ताओं ने अतिक्रमण का मामला उठाया। जनसंवाद कार्यक्रम में मुनीकीरेती लक्ष्मण झूला क्षेत्र में चल रहे, मसाज सेंटर,पंच कर्मा सैंटरो की भी जांच किए जाने की मांग की गई। पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट ने कहा कि जनता की समस्याओं के समाधान के लिए जिले के सभी थानों में एक सोशल ग्रुप बनाया गया है। जिसमें अपनी समस्याएं दर्ज कराई जा सकती है।कार्यक्रम में उधोगपति बचन पोखरियाल, आशा राम ब्यास, लेखराज भंडारी, गोपाल चौहान, बीना जोशी, शिवमूर्ति कंडवाल, सचिन रस्तोगी, सुभाष चौहान, विनोद सकलानी, गजेंद्र सजवान, वेद मैठाणी, सतीश गुप्ता आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: