बजट में सिर्फ कारपोरेट घराने को खुश करने का रखा गया है ख्याल- डॉ राजे सिंह नेगी

बजट में सिर्फ कारपोरेट घराने को खुश करने का रखा गया है ख्याल- डॉ राजे सिंह नेगी
ऋषिकेश- आम आदमी पार्टी के नेता डॉ राजे सिंह नेगी ने कोरानाकाल के धीमे धीमे छटते बादलों के बीच आए बजट को निराशाजनक करार दिया है।
banner for public:Mayor
आम आदमी पार्टी के नेता डॉ नेगी के अनुसार बजट ने आम लोगों को बिल्कुल ही निराश किया है। इससे आम लोगों को कोई लाभ नहीं होने वाला। कहा कि, यह बजट आम लोगों के लिए नहीं है। इस बजट से सिर्फ कारपोरेट घराने को लाभ होगा। किसानों के लिए इस बजट में कुछ नहीं है। सरकार ने लोगों को ठगने का काम किया गया। सोमवार की दोपहर एक जारी बयान में डॉक्टर नेगी ने कहा कि इस बजट से जनता को निराशा हाथ लगी है। इससे आम लोगों व किसानों को लाभ नहीं होने वाला है। बजट में आंंकड़ो की जादूगरी के अलावा कुछ नया नहीं है। उन्होंने कहा कि बजट में आंकड़ों की बाजीगरी के अलावा किसानों को देने के लिए कुछ भी ठोस नहीं है।उन्होंने कहा कि बजट में वेतनभोगी वर्गो और बेरोजगार युवाओं को कोई कर राहत नहीं दी गई है।