स्कूटी चोरों को 24 घंटे के भीतर कोतवाली पुलिस ने पहुंचाया सलाखों के पीछे

स्कूटी चोरों को 24 घंटे के भीतर कोतवाली पुलिस ने पहुंचाया सलाखों के पीछे
ऋषिकेश- कोतवाली पुलिस ने 24 घंटे के भीतर चोरी हुई स्कूटी को बरामद कर मामले के दोषी दो अभियुक्तों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। स्कूटी चोर बीती दैर शांम मुखबिर की सूचना पर रानीपोखरी रोड स्थित फ्लाईओवर के पास चेकिंग के दौरान दबोच लिए गये।पूछताछ में उनकी पहचान नीरज पोखरियाल पुत्र श्याम लाल पोखरियाल निवासी मनसा देवी गुमानीवाला ऋषिकेश व तुषार अग्रवाल पुत्र सुनील कुमार अग्रवाल निवासी गली नंबर 10 अमित ग्राम गुमानीवाला ऋषिकेश
के रूप में हुई है।
banner for public:Mayor
मामले का खुलासा करते हुए कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि विगत 30 जनवरी को कोतवाली ऋषिकेश में शिकायतकर्ता विनय पुत्र सुरेश सिंह निवासी राजीव नगर डोईवाला देहरादून के द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिया गया कि जिसमें बताया गया था कि वह 29 जनवरी को भरत मंदिर इंटर कॉलेज झंडा चौक ऋषिकेश में परीक्षा देने के लिए आया था। परीक्षा देने के पश्चात बाहर आकर देखा तो मेरी स्कूटी संख्या यूके14-ए-3489 वहां नहीं थी ।शिकायतकर्ता की उक्त शिकायत पर कोतवाली ऋषिकेश में तत्काल मुकदमा अपराध संख्या 59/21 धारा 379 आईपीसी पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई।जनपद के पुलिस कप्तान के द्वारा चोरी की उक्त घटना का तत्काल अनावरण कर, स्कूटी बरामद करते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी करने हेतु आदेशित किया गया था।उक्त संबंध में पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस ने क्षेत्र के सीसीटीवी खंगालने के अलावा मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर रखा था जिन की सूचना पर तलाशी अभियान के दौरान दोनों अभियुक्तों को चोरी हुई स्कूल की सहित दबोच लिया गया।