महाकुंभ के दौरान पुलिस की टीमों मैं सामंजस्य कायम करने पर रहेगा फोकस-स्वतंत्र कुमार सिंह

महाकुंभ के दौरान पुलिस की टीमों मैं सामंजस्य कायम करने पर रहेगा फोकस-स्वतंत्र कुमार सिंह
ऋषिकेश- ग्रामीण पुलिस अधीक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह ने कहा कि महाकुंभ मेला 2021 को निर्विघ्न रुप से संपन्न कराए जाने को लेकर ऋषिकेश, मुनी की रेती, लक्ष्मण झूला क्षेत्र के सभी थानों व पुलिस चौकी से समन्वय बनाकर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा । कुंभ मेले में आने वाले यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े इस पर पुलिस प्रशासन का पूरा फोकस है ।
banner for public:Mayor
यह बात ग्रामीण पुलिस अधीक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह ने सोमवार को कोतवाली में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही ।उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए वह 2 दिन बुधवार और वीरवार को तहसील स्थित कैंप कार्यालय में कैंप करेंगे। इसी के साथ नगर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त किए जाने के लिए वह पुलिस कर्मियों के साथ सामंजस्य बना कर चंद्रभागा, भरत बिहार में यातायात व्यवस्था के लिए पार्किंग स्टैंड की जगह का चयन भी करेंगे ।उन्होंने कहा कि उनके लिए कुंभ मेला 2021 के दौरान आने वाले यात्रियों को अधिक से अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने की चुनौती भी सामने जिसके लिए हर मुकम्मल तैयारी की जा रही है। इस दौरान ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी रितेश शाह व मुनि की रेती थानाा प्रभारी आरके सकलानी भी मौजूद थे ।