जनता मिलन कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष ने आंतरिक मोटर मार्गों के निर्माण एवं 25 स्ट्रीट लाइटों की करी घोषणा

जनता मिलन कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष ने आंतरिक मोटर मार्गों के निर्माण एवं 25 स्ट्रीट लाइटों की करी घोषणा
ऋषिकेश -ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गड़ी मयचक ग्राम पंचायत में आज विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने जनता मिलन कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के आंतरिक मोटर मार्गो के निर्माण के लिए विधायक निधि से 15 लाख रुपये देने की घोषणा की साथ ही क्षेत्र में 25 स्ट्रीट लाइट लगवाये जाने की भी घोषणा की।
banner for public:Mayor
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गडी मयचक में आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष ने क्षेत्र में हुए विकास कार्यों के बारे में चर्चा करते हुए कहा है कि विकास के मापदंड पर ऋषिकेश विधानसभा उत्कृष्ट साबित हो रही है ।उन्होंने कहा है कि मोटर मार्ग, विद्युत व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति, तमाम विकास के कार्यों की अनेकों योजनाएं ऋषिकेश विधानसभा में संचालित की जा रही है। उन्होंने गड़ी मयचक क्षेत्र में हुए विकास कार्यो को गिनाते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 2 करोड रुपए की लागत से भटटोवाला मोटर मार्ग का निर्माण किया गया, लोक निर्माण विभाग से अनेक मोटर मार्ग का निर्माण, नमामि गंगे के माध्यम से क्षतिग्रस्त नहरों का निर्माण, इंटर कॉलेज में शौचालय एवं विधायक निधि व जिला योजना के माध्यम से अनेक कार्य करवाए गए हैं l जिसका लाभ जनता को मिल रहा है।उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि का कर्तव्य जनता की समस्याओं का निराकरण करना एवं विकास की योजनाओं को धरातल पर उतारना होता है उन्होंने कहा है कि यह कार्य ऋषिकेश विधानसभा में बखूबी हो रहा है । इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने जनता की समस्याएं भी सुनी कर उसका मौके पर ही निराकरण भी किया ।
क्षेत्र के विकास के लिए ग्राम पंचायत के आंतरिक मोटर मार्गो के निर्माण के लिए अग्रवाल ने विधायक निधि से 15 लाख रुपए देने की घोषणा की साथ ही विभिन्न स्थानों पर 25 स्ट्रीट लाइट लगाने की भी घोषणा की।श्री अग्रवाल ने कहा है कि लाइट ऐसे स्थानों पर लगे जहां से लोगों का आवागमन अधिक होता है ताकि अधिक लोग लाभान्वित हो सकें ।इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य रीना रांगड ने विधानसभा अध्यक्ष द्वारा क्षेत्र में किये गये विकास कार्यों को लेकर आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य रीना रांगड, शुभांकित रावत, राजपाल पवार, रमन रांगड, शूरवीर सिंह कंडियाल, आदित्य राणा, हरपाल नेगी, जीत सिंह, मंगल सिंह, जगन सिंह, मंगत सिंह, भागो देवी, अनु देवी, गौरव कंडियाल,तारेंद्र शाह, हुकम सिंह पुंडीर, कमल पंवार, देव सिंह, शुभम बिष्ट, आकाश बिष्ट, आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे।