स्टाफ नर्स बोली पूरी तरह से सुरक्षित है कोविड-19 का टीका!

स्टाफ नर्स बोली पूरी तरह से सुरक्षित है कोविड-19 का टीका!
ऋषिकेश- कोविड-19 से बचाव के लिए देशभर के साथ ऋषिकेश में भी टीकाकरण अभियान जारी है। कुछ लोगों में अभी भले ही टीकाकरण को लेकर उहापोह की स्थिति बनी हो लेकिन जमीनी सच्चाई उत्साह जगाने वाली है। अभियान के प्रथम चरण में टीका लगवा चुके तमाम स्वास्थ्य कर्मी बिल्कुल स्वस्थ हैं और पूर्ववतः मोर्चे पर डटे हुए हैं। अब उन्हें न तोे सिर या बदन में दर्द है और न बुखार या अन्य कोई परेशानी। सभी ने कोरोना के देशी टीके को पूर्णत: सुरक्षित बताया है। अन्य लोगों को भी वह हिचक यह टीका लगवाने की सलाह दे रहे हैंं।
banner for public:Mayor
राजकीय चिकित्सालय की स्टाफ नर्स ज्योत्सना थपलियाल ने बताया कि उन्होंने पहले सत्र में कोरोना का टीका लगवाया था। मुझे उस समय भी कोई परेशानी नहीं हुई। अब तो दो सप्ताह बीत गये है। अब भी कोई दिक्कत नहीं। टीका सुरक्षित है। बिना डरे इसे लगवाएं।
राजकीय चिकित्सालय की अन्य स्टाफ नर्स लक्ष्मी के अनुसार मुझे टीका लगवाने के बाद कोई समस्या नहीं है। पहले की तरह नियमित रूप से ड्यूटी कर रही हूं। न तो शरीर या हड्डियों में दर्द है, न बुखार या अन्य कोई परेशानी। टीका वायरस से बचाव में कारगर साबित होगा। उन्होंने कहा कि लोग टीके की गुणवत्ता को लेकर फैली भ्रांतियों पर भरोसा न करें। मुझे तो कोई भी परेशानी नहीं हुई। रोजाना ड्यूटी पर आ रही हूं। यह टीका पूरी तरह से सुरक्षित है।