ग्रामीणों की अपेक्षा के अनुरूप निर्माण कार्य न हुआ तो सड़क पर ही आशियाना बनाकर होगा आदोंलन-जयेंद्र रमोला

ग्रामीणों की अपेक्षा के अनुरूप निर्माण कार्य न हुआ तो सड़क पर ही आशियाना बनाकर होगा आदोंलन-जयेंद्र रमोला

ऋषिकेश- रायवाला प्रतीत नगर मार्ग की ख़स्ता हाल को ठीक करवाने को लेकर विभागीय अधिकारियों व ठेकेदार से क्षेत्रवासियों की मोजूदगी में कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने वार्ता की ।जोरदार प्रदर्शन के बाद कल लोक निर्माण विभाग द्वारा शिव चौक में रूके पानी व टूटी सड़क का भरान कर ठीक किया गया था। आज मौक़े पर पहुँच कर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने विभागीय ठेकेदार के इंजीनियर क्लीन अहमद को बुलाकर हनुमान चौक व उसके आसपास बहते पानी को भी हटवाने व सड़क के गड्डे भरने के लिये ठेकेदार को कहा जिसमें ठेकेदार ने आश्वासन दिया कि आज से ही मशीन के द्वारा पानी को निकाला जायेगा व सड़क को शिव चौक की तरह चलने लायक़ बना दिया जायेगा ।





​banner for public:Mayor

कांग्रेस नेता जयेन्द्र रमोला ने बताया कि विभागीय अधिकारी से कहा गया है कि अगर नाली निर्माण व रोड निर्माण की गति में तेज़ी नहीं लाई गई तो तीन फ़रवरी को हम पलंग लगाकर आशियाना बना कर आंदोलन करेंगे ग्रामीण कार्य से संतुष्ट हैं तो हम विभाग धन्यवाद करेंगे और संतुष्ट नहीं हुऐ तो उसी दिन से अनिश्चित कालीन धरना भी सड़क पर शुरू कर दिया जायेगा।
मौक़े पर सतीश रावत,दीपा चमोली, अलका क्षेत्री, पूर्व प्रधान वीरेन्द्र सिंह, शांति सेमवाल, महिला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अंशुल त्यागी, दर्शन सिंह नेगी, रवीन्द्र प्रसाद, जितेन्द्र त्यागी, जयप्रकाश, पिंटू प्रजापति, चन्दन,संदीप ध्यानी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: