गो गैस सेवा का राज्य मंत्री भगत राम कोठारी ने किया उद्घाटन

गो गैस सेवा का राज्य मंत्री भगत राम कोठारी ने किया उद्घाटन

ऋषिकेश- ऋषिकेश वासियों के लिए खुशखबरी। उच्च गुणवत्ता एवं आधुनिक तकनीक के साथ रसोई गैस के लिए अब उन्हें एक और मजबूत विकल्प मिल गया है। गो गैस की सुविधा का लाभ शहरवासी भी उठा सकेंगे।शहर में शिव शक्ति गैस एजेंसी यह सेवा लोगों को उपलब्ध करायेगी।जिसका उद्घाटन रविवार की दोपहर गन्ना एवं चीनी विकास उद्योग बोर्ड के अध्यक्ष भगतराम कोठारी एवं पूर्व विधायक ओम गोपोल रावत ने संयुक्त रूप से किया।




​banner for public:Mayor

इस अवसर पर राज्य मंत्री भगतराम कोठारी ने कहा आधुनिक तकनीक के सिलेंडर जहाँ उठाने में हलके हैं वहीँ ये सुरक्षा के मायने से भी बेहतर हैं। एलपीजी की यह सेवा लोगों के लिए निश्चित ही लाभदायक साबित होगी।
एजेंसी के मालिक उमराव सिंह पंवार ने बताया इस कम्पोजिट सिलेंडर की मुख्य तौर पर 3 विशेषताएं हैं। यह सिलेंडर मेटल बॉडी सिलेंडर के मुकाबले काफी आधुनिक और लगभग आधे वजन के है। इससे महिलाओं के लिए इन्हें उठाना आसान है। पारदर्शिता होने से ग्राहक इन सिलेंडरों में गैस को स्तर देख सकेंगे। इससे गैस चोरी की समस्या से बचा जा सकेगा। तीसरी और अहम् विशेषता यह है की यह सिलेंडर ब्लास्ट प्रूफ है और आग लगने पर इसमें विस्फोट नहीं होता । इससे जान माल के नुक्सान का भी कोई खतरा नहीं होता है। एजेंसी के मालिक का कहना है कि हमारा ध्येय ग्राहक को गुणवत्तापरक गैस सेवा देना रहेगा।इस मौके पर गौरव कैंथुला, पूरण पुंडीर, शैलेन्द्र पंवार, शक्ति पंवार, विनोद पुरोहित, हरीश भंडारी, देवेश बहुगुणा आदि उपस्थित रहे I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: