श्री राम मंदिर आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले दिवंगत व्यापारी नेता स्वर्गीय जयदत्त शर्मा के परिजनों ने श्री राम मंदिर निर्माण के लिए सौंंपा भारी भरकम राशि का चेक

श्री राम मंदिर आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले दिवंगत व्यापारी नेता स्वर्गीय जयदत्त शर्मा के परिजनों ने श्री राम मंदिर निर्माण के लिए सौंंपा भारी भरकम राशि का चेक
राम भक्तों ने किया परिवार के सबसे छोटे सदस्य नव्य दत्त शर्मा का अभिनंदन
ऋषिकेश- श्री राम जन्म भूमि आंदोलन में बेहद सक्रिय भूमिका निभाने वाले शहर के दिवंगत व्यापारी नेता स्वर्गीय जयदत्त शर्मा के परिवार ने राम भक्तों को मंदिर निर्माण के लिए दी भारी भरकम समर्पण राशि। इस दौरान अभियान में जुटी टीम की ओर से स्वर्गीय शर्मा के पौत्र नव्य दत्त शर्माा का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया गया।
banner for public:Mayor
अयोध्या में श्री राम मंदिर के भव्य निर्माण के लिए हो रही धन वर्षा के बीच रविवार को हीरालाल मार्ग स्थित श्री राम जन्म भूमि के आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले दिंवगत व्यापारी नेता स्वर्गीय जयदत्त शर्मा के आवास पर पहुंचे राम भक्तों की टोली का परिवार के सदस्यों द्वारा बेहद गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस दौरान परिवार के सदस्यों द्वारा स्व जयदत्त के पौत्र के हाथों सर्मपण राशि का चेक राम भक्तों की टीम को सौंपा गया। इस मौके पर कार्यक्रम का संचालन कर रहे अभियान प्रमुख प्रदीप कोहली ने कहा कि राम जन्म भूमि के आंदोलन में स्वर्गीय जयदत्त शर्मा का महत्वपूर्ण योगदान रहा है ।आंदोलन के लिए उन्होंने भी यातनाएं सहते हुए कई दिन जेल में गुजारे। मंदिर निर्माण के लिए उनके अविस्मरणीय संघर्ष को हमेशा याद रखा जाएगा। इस दौरान स्व जयदत्त शर्मा की पत्नी नलिनी शर्मा ,पुत्र प्रतीक कालिया, हरीश आनंद,अनीता बहल, कपिल गुप्ता ,संदीप मल्होत्रा , अजय कालरा, सोनू प्रभाकर, राजेश कुमार, धीरज पंत, अनिता कोहली, स्वीटी कोहली, राजेश शर्मा, अविनाश भारद्वाज, किरण कुकरेजा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।