बिहार लोकसभा सांसद राजीव प्रताप रूडी से स्पीकर की हुई भेंटवार्ता

बिहार लोकसभा सांसद राजीव प्रताप रूडी से स्पीकर की हुई भेंटवार्ता

ऋषिकेश-उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल की दिल्ली से जौलीग्रांट फ्लाइट से वापसी के दौरान बिहार के लोकसभा सांसद व एनटीसीए के सदस्य राजीव प्रताप रूडी से भेंट वार्ता हुई। इस दौरान लोकसभा सांसद राजीव प्रताप रूडी जहाज में को-पायलट की भूमिका में थे।





​banner for public:Mayor

अवगत करा दें कि बिहार के सारण लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी एक कमर्शियल पायलट भी है साथ ही वह पूर्व केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं एवं वर्तमान में नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी (एनटीसीए) के सदस्य भी हैं।दिल्ली से जौलीग्रांट जहाज की उड़ान के दौरान वह को-पायलट के तौर पर जहाज में मौजूद थे।इस अवसर पर उन्होंने जहाज में अनाउंसमेंट के दौरान विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल का परिचय यात्रियों से करवाया।जिस पर विधानसभा अध्यक्ष ने भी उनके द्वारा को-पायलेट के तौर पर बंदे मातरम एवं भारत माता की जय बोलने पर उनका आभार व्यक्त किया।इस दौरान उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष की लोकसभा सांसद व नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी के सदस्य राजीव प्रताप रूडी से राजाजी नेशनल पार्क में बाघों के कुनबे को बढ़ाने के संबंध सहित कई अन्य विषयों पर चर्चा वार्ता हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: