पूर्व छात्र संघ महासचिव राज्य आंदोलनकारी स्वर्गीय संजीव शर्मा की स्मृति में फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित

पूर्व छात्र संघ महासचिव राज्य आंदोलनकारी स्वर्गीय संजीव शर्मा की स्मृति में फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित
ऋषिकेश- योग नगरी स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में पूर्व छात्रसंघ महासचिव राज्य आंदोलनकारी स्वर्गीय संजीव शर्मा की स्मृति में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया।शनिवार को उनकी स्मृति में आयोजित 9 साइड फुटबॉल टूर्नामेंट उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि श्री भरत मंदिर के मंहत वत्सल प्रपन्नाचार्य महाराज व विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्यमंत्री कृष्ण कुमार सिंघल, पूर्व राज्य मंत्री संदीप गुप्ता, जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष शैलेंद्र बिष्ट,श्री भरत मंदिर इंटर कालेज के प्राचार्य गोविंद सिंह रावत, पूर्व छात्र संघ महासचिव बृजेश शर्मा ने संयुक्त रूप से किया।
banner for public:Mayor
उद्घाटन मैच मुजफ्फरनगर एफ सी व यमकेश्वर एफ सी के बीच खेला गया जिसमें यमकेश्वर ने मुजफ्फरनगर को कांटे के मुकाबले में 3 -2 से पराजित किया ।
इस दौरान डीपी रतूड़ी ,नागेश राजपूत, सुरेंद्र गौनियाल, उपदेश उपाध्याय, संजय बहुगुणा, अभिलाष कलुरा ,दिनेश सिंह पवार ,आशीष पवार, छात्र संघ महासचिव दीपक भारद्वाज ,पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष शिवम भारद्वाज, शुभम शर्मा, चेतन, आयुष चौहान, अनिरुद्ध शर्मा, हिमांशु जाटव, साकेत शर्मा ,मोहित शर्मा, हरिओम भारद्वाज, रोहित सोनी, सनी शर्मा आदि उपस्थित रहे।