गैरोला नगर से आस्था पथ को जोड़ने वाली सीढ़ियों का महापौर ने किया औचक निरीक्षण

देवभूमि की धार्मिकअस्मिता के अनुरूप कराए जा रहे हैं विकास कार्य -अनिता ममगाई
गैरोला नगर से आस्था पथ को जोड़ने वाली सीढ़ियों का महापौर ने किया औचक निरीक्षण
आस्था पथ देवभूमि ऋषिकेश की शान-मेयर
ऋषिकेश- नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने आज दोपहर हरिद्वार रोड़ पुरानी चुंगी स्थित गैरोला नगर से आस्था पथ को जोड़ने वाली सीढ़ियों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कार्य से संतुष्ट नजर आई महापौर ने कहा की ऋषिकेश की आस्था के अनुरूप शहर को डेवलप किया जा रहा है। विकास को सतत प्रकिया बताते हुए उन्होंने शहरवासियों से देवभूमि ऋषिकेश को स्वच्छ और सुंदर बनाने में अपना अमूल्य सहयोग देनें की अपील भी की।
banner for public:Mayor
शनिवार की दोपहर नगर निगम महापौर ने पुरानी चुंगी स्थित गैरोला नगर से आस्थापथ को जोड़ने वाली 13 लाख की लागत से निर्माणाधीन सीढ़ियों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि गैरोला नगर में वर्षों से पाल समाज के लोग अपना जीवन यापन करते आए हैं। यहां से आस्था पथ जाने वाली सीढियां जीर्ण शीर्ण हो चुकी थी जिन्हें नगर निगम प्रशासन द्वारा बेहद खूबसूरती के साथ बनवाया जा रहा है। महापौर ने बताया कि ऋषिकेश का आस्था पथ देवभूमि की शान है ।इसे सजाने और संवारने के लिए तमाम के अभिनव प्रयोग निगम प्रशासन की ओर से किए जा रहे हैं। जल्द ही आस्था पथ अपनी चमक बिखेरता हुआ नजर आएगा।इस दौरान पार्षद विजय बडोनी,राजेश दिवाकर, राजेन्द्र बिष्ट, सतवीर तोमर, करणी पवार सिंह, गोविंद चौहान, पूरण पंवार,अनिता रैना, कमलेश जैन, दिनेश बिष्ट,रंजन अंथवाल, मनु कोठरी,धर्मपाल कश्यप, गरीबदास, मिट्ठू, परीक्षित मेहरा, लालू आदि मोजूद रहे।